Reliance Jio New Plan : जियो ने करोड़ों युजर्स को दी राहत, मात्र 11 रुपये में जमकर चलाये नेट
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Bhoodev Bhagalia, Reliance Jio New Plan : करोड़ों कस्टमर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 11 रुपये है। बता दें कि इस प्लान में आपको एक्टिव सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है, ये आपके बेसिक प्लान के साथ एड-ऑन की तरह काम करता है। यानी ये केवल एक बूस्टर प्लान है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio का नया प्लान
रिलायंस जियो का 11 रुपये का प्लान अब पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि यह उन यूजर्स के लिए लाया गया है,जियो की 4G डेटा सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां हम आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
रिलायंस जियो का 11 रुपये के डेटा वाउचर के साथ आपको 1 घंटे की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि ये इस वाउचर की वैलिडिटी है। इस वाउचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव सर्विस वैलिडिटी वाला प्लान होना जरूरी है।
इस प्लान के साथ आपको कुल 10GB डेटा मिलता है, जो 4G यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये नया प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो इस एक घंटे के दौरान कोई भारी या ज्यादा डेटा वाला काम करने वाले हैं। हालांकि इससे बेहतर यूज के लिए अपने डेटा स्पीड और नेटवर्किंग का खास ध्यान रखें। ये नया प्लान आपको ‘डेटा पैक’ कैटेगरी में दिखाई देगा और कोई भी जियो यूजर इसका इस्तेमाल कर सकता है।