Hasin Jahan की फोटो देखकर सोशल मीडिया पर करने लगें ऐसी-ऐसी कमेंट

 
hasin-jahan

Photo Credit:

Hasin Jahan Photo: सोशल मीडिया पर हसीन जहां की एक फोटो वायरल हो रही है। बरसात से पहले पारंपरिक साड़ी में छाते के साथ फोटो शुट किया है। उनके फोटो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर लगातार वायरल हो रहे हैं। प्रशंसक जहां इसे सराह रहे हैं तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी आलोचकों की निगाह उन पर तिरछी ही बनी है।


मॉडल हसीन जहां मूल रूप से पश्चिम बंगाल राज्य की निवासी हैं। क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी संग रिश्तों में बनी तल्खी के चलते फिलहाल वह अपनी बेटी आयरा के साथ कोलकाता में रह रहीं हैं। मॉडलिंग की दुनिया में उनकी सक्रियता लगातार बनी है। बीते दिनों एक बांग्ला फिल्म में भी उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था, जिसे खासा सराहा गया।

hasin-jahan

अभी हसीन अपने एक फोटो शूट के चलते चर्चाओं में हैं। सावन के मौसम का स्वागत उन्होंने अपने फोटो शूट से किया है। खुले बाल, पारंपरिक लाल साड़ी में छाते संग खेत-खलिहान के बीच किए गए हसीन के इस फोटो एलबम को प्रशंसक खासा सराह रहे हैं।

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर ये फोटो लगातार वायरल हो रहे हैं। वहीं आलोचक यहां भी उन पर निशाना साधने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। फोटो शूट पर कमेंट के बहाने जहां कोई उन्हें फिर से मोहम्मद शमी संग वापस लौटने की सलाह दे रहा है तो कोई ग्लैमर की रंगीन दुनिया को छोड़ने की नसीहत देता दिख रहा है। आलोचकों की आलोचना से बेफिक्र हसीन अपने फोटो शूट को प्रशंसकों से मिले स्नेह के बाद खुश एवं संतुष्ट हैं।

 क्रिकेटर मोहम्मद शमी से रिश्तों में चल रही है तल्खी

कोतवाली डिडौली क्षेत्र के सहसपुर अली नगर गांव निवासी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी मॉडल हसीन जहां रिश्तों में बनी तल्खी के चलते वह अपनी बेटी आयरा के साथ चर्चा में रहीं। वह मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली हैं और इन दिनों वहीं रह रही हैं। मगर वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। मॉडलिंग की दुनिया में उनकी सक्रियता लगातार बनी है। सावन के मौसम का स्वागत उन्होंने अपने फोटो शूट से किया है। खुले बाल, पारंपरिक लाल साड़ी में छाते संग खेत-खलिहान के बीच किए गए हसीन के इस फोटो एलबम को प्रशंसक खासा सराह रहे हैं।

From Around the web