BSNL के इन दो छोटू रिचार्ज से युजर्स की आई मौज, जानें
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपने इन दोनों छोटू रिचार्ज प्लान की डिटेल शेयर की है। बीएसएनएल के ये दोनों रिचार्ज प्लान क्रमशः 118 रुपये और 58 रुपये में आते हैं। आइए,जानते हैं इन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में...
BSNL भारत संचार निगम लिमिटेड इस साल पूरे देश में 4G सेवा लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने 5G सर्विस को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूजर्स को अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके इसके लिए मोबाइल टावर को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपने इन दोनों छोटू रिचार्ज प्लान की डिटेल शेयर की है। बीएसएनएल के ये दोनों रिचार्ज प्लान क्रमशः 118 रुपये और 58 रुपये में आते हैं। आइए,जानते हैं इन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में...
BSNL 118 रुपये वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 118 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 10GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। BSNL ने अपने इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा के लिए कोई डेली लिमिट सेट नहीं की है। कंपनी इस प्लान के साथ कई वैल्यू एडेड सर्विसेज भी ऑफर कर रही है।
BSNL 58 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह 58 रुपये वाला छोटू रिचार्ज प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 14GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
Experience seamless connectivity, games, music and much more with our ₹118/- recharge voucher. #RechargeNow: https://t.co/v5sIVmXXhA (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/IF5LZBP6Bd (For SZ)#BSNL #BSNLRecharge #RechargeNow pic.twitter.com/RMx4FvOFnX
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 11, 2024