Viral Video : दूल्हे की इस हरकत को देखकर दुल्हन ने शादी करने से किया इंकार

UP News , अगले द‍िन पंचायत हुई, दूल्‍हे के प‍िता ने 95 हजार रुपए देकर मामला रफा दफा क‍िया और दूल्हे को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। दूल्हे ने इस पर कहा कि बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी चक्कर में मैटर गंभीर हो गया। बात फायनल हो चुकी है, हम पैसे दे रहे हैं।
 
viral video

Photo Credit:

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Bhoodev Bhagalia :Viral Video : ऐसा एक अजीब मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है। यहां अपनी शादी में दूल्हे राजा शराब पीकर पहुंच गए।

शादी में सभी लोग तैयारियों में लगे हुए थे, दूल्हे राजा के स्वागत में तरह-तरह की तैयारी की गई थी। दूल्हे राजा का स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान ही दूल्हे राजा भड़क गए और बवाल करने लगे। पता चला कि ‘दूल्हे राजा ने थोड़ी सी पी ली है’। यह बात पूरे घर में फैल गई और दुल्हन तक इसकी जानकारी पहुंची।


किसी तरह दूल्हे का नशा उतारने की कोशिश शुरू हुई लेकिन जब तक उतरता तब तक दुल्हन बड़ा फैसला ले चुकी थी। दरअसल दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के पिता ने सभी बारातियों को वापस भेज दिया और फिर दूल्हे के साथ उसके पिता को बंधक बना लिया।


रात भर लड़की के घर वाले बैठाए रहे।कूटा भी गया है (ऐसी चर्चा है) लड़की के घर वालों ने खाना-टेंट और शादी का पूरा खर्चा लेकर इन्हें छोड़ा है।

इसके बाद अगले द‍िन पंचायत हुई, दूल्‍हे के प‍िता ने 95 हजार रुपए देकर मामला रफा दफा क‍िया और दूल्हे को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। दूल्हे ने इस पर कहा कि बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी चक्कर में मैटर गंभीर हो गया। बात फायनल हो चुकी है, हम पैसे दे रहे हैं।

दूल्हे से पूछा गया कि क्या आप बंधक बनाए गए हैं? इस पर उसने कहा कि नहीं बंधक नहीं बनाए गए हैं बल्कि सम्मानपूर्वक बिठाए गए हैं। दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ड्रिंक करना छोड़ेगा या नहीं ये सवाल तो पूछा ही नहीं। एक अन्य ने लिखा कि ये ड्रिंक कुछ इसी तरह लोगों के घर भी बर्बाद करती है, सैल्यूट है बहन को जिसने इतना बड़ा कदम उठाया और अपने जीवन भर के लिए उचित निर्णय लिया।

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web