Rohit sharma : रोहित शर्मा सबसे कामयाब कप्तान, इनके नाम है इतने रिकॉर्ड
 

भारत ने रोहित की कप्तानी में 76.85 फीसदी मैच जीते हैं, जो किसी भी कप्तान से ज्यादा हैं. यहां दो बातें साफ कर दें. पहली- कामयाब कप्तानों (Indian Captain) की इस लिस्ट में हमने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने कम से कम 10 मैचों में भारत की अगुवाई की है.
 

वनडे में कप्तान रोहित ने भारत को 77.27% मैच जिताए

इसी तरह टेस्ट मैचों की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे अधिक 68 मैचों में कप्तानी की है
रोहित शर्मा ने 45 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 34 में जीत मिली है.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा 2007 से भारत (Indian Cricket Team) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत टी20 फॉर्मेट से की. इसलिए कप्तानी की बात पहले इसी फॉर्मेट से. रोहित ने 54 टी20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें से 41 में जीत मिली है. इस तरह भारत ने रोहित की कप्तानी में 76.85 फीसदी मैच जीते हैं, जो किसी भी कप्तान से ज्यादा हैं. यहां दो बातें साफ कर दें. पहली- कामयाब कप्तानों (Indian Captain) की इस लिस्ट में हमने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने कम से कम 10 मैचों में भारत की अगुवाई की है. दूसरी- यह ज्यादा मैच जीतने का आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह विनिंग परसेंट की बात है यानी कि किस कप्तान ने कितने फीसदी मैच जीते.


4 कप्तान, जिन्होंने 10 से ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी की


टी20 फॉर्मेट में भारत के 4 खिलाड़ियों ने 10 से अधिक मैचों में कप्तानी की है. इनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा एमएस धोनी, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या शामिल हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 71 में से 41 मैच जीते हैं. कप्तान कोहली ने 50 में से 30 और पंड्या ने 16 में से 10 मैच जिताए हैं. इस तरह विनिंग परसेंट में पंड्या (65.62%), कोहली (64.58%) और धोनी (59.28%) तीनों ही रोहित से पीछे हैं.


वनडे में कप्तान रोहित ने भारत को 77.27% मैच जिताए


रोहित शर्मा ने 45 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 34 में जीत मिली है. यानी रोहित की कप्तानी में भारत ने 77.27 फीसदी मैच जीते हैं, जो किसी भी कप्तान से ज्यादा हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली (70.43%) और तीसरे नंबर पर शिखर धवन (70.00%) हैं. बतौर कप्तान कोहली ने 95 में से 65 और धवन ने 12 में से 7 मैच जिताए हैं. एमएस धोनी ने 59.52% और कपिल देव 54.16% ने मैच जिताए हैं. धोनी ने 200 वनडे मैच में कप्तानी की, जिनमें से 110 मैच जिताए. कपिल की कप्तानी में भारत ने 74 में से 39 मैच जीते. रोहित और कोहली के अलावा सिर्फ शिखर धवन (12 में 7) ही अपनी कप्तानी में भारत को 70.00% मैच जिता पाए हैं. बाकी सारे कप्तानों की कामयाबी 70.00% से कम है.

 हेड कोच ने कप्तानी छोड़ने के बाद क्या पूरा सीजन खेलेंगे धोनी पर किया बड़ा खुलासा

इसी तरह टेस्ट मैचों की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे अधिक 68 मैचों में कप्तानी की है और सबसे ज्यादा 40 मैचों में जीत भी दिलाई है. उनकी कप्तानी में भारत का विनिंग परसेंट 70 है. रोहित शर्मा (69.23%), विराट के बेहद करीब हैं और पूरी संभावना है कि वे धर्मशाला टेस्ट जीतकर विराट को पीछे छोड देंगे. भारत ने रोहित की कप्तानी में 15 में से 9 मैच जीते हैं. टेस्ट मैचों में विनिंग परसेंट के मामले में सौरभ गांगुली (61.76%) तीसरे, एमएस धोनी (60.00%) चौथे और राहुल द्रविड़ (57.14%) पांचवें नंबर पर हैं.