Dance Video : स्टेज पर Rachna Tiwari की वीडियो देखकर दिवाने हुए लोग

Rachna Tiwari भी कुछ कम नहीं है। इन दिनों रचना तिवारी Rachna Tiwari का एक डांस वीडियो (dance video) यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी सफेद सूट में मशहूर हरियाणवी गाने 'एक नई सी बोतल ला मेरे बढ़िया नशा चढा' पर नशीले अंदाज के साथ बहुत ही गजब के ठुमके लगा रही है। वीडियो में रचना तिवारी के नशीले अंदाज (Rachna Tiwari) को देखकर एक बूढ़ा ताऊ भी मदहोश हो रहा है।

 

Jagruk Youth News, 21 october 2024 - New Haryanvi Dance Video सपना चौधरी ने हरियाणवी स्टेज डांस (Haryanvi Stage Dance) का चलन शुरू किया था, लेकिन फिलहाल गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, आरसी उपाध्याय और कोमल चौधरी जैसी अनेक डांसर्स सपना चौधरी को भी टक्कर दे रही हैं।

Rachna Tiwari भी कुछ कम नहीं है। इन दिनों रचना तिवारी Rachna Tiwari का एक डांस वीडियो (dance video) यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी सफेद सूट में मशहूर हरियाणवी गाने 'एक नई सी बोतल ला मेरे बढ़िया नशा चढा' पर नशीले अंदाज के साथ बहुत ही गजब के ठुमके लगा रही है। वीडियो में रचना तिवारी के नशीले अंदाज (Rachna Tiwari) को देखकर एक बूढ़ा ताऊ भी मदहोश हो रहा है।

Rachna Tiwari रचना तिवारी सफेद सूट में बला की खूबसूरत नजर आ रही है। रचना जब स्टेज पर हाथ में बोतल लेकर हाईवोल्टेज ठुमके लगाने शुरू करती है तो दर्शक भी झूमने लग जाते हैं। रचना का हर डांस स्टेप (Rachna dance Video) दर्शकों को लुभा रहा है। रचना के आकर्षक ठुमके देखकर जवान तो क्या बूढ़े ताऊ भी बेकाबू हो रहे हैं और भीड़ में ही नाचते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डांस के दौरान रचना तिवारी के चेहरे के एक्सप्रेशन (Rachna Tiwari Viral dance) और नैनों के शरारती इशारे फैंस को बहुत ही ज्यादा मदहोश कर रहे हैं और फैंस भी बार-बार वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं। 

Rachna Tiwari रचना तिवारी के बेहतरीन डांस के इस वीडियो को तकरीबन एक साल पहले 'रचना तिवारी सोनोटेक' (Rachna Tiwari Sonotek) नामक चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया था। यह वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि लोग इसे अब भी बार-बार देख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- 

दिवाली पर इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस-सिलेंडर, जानें क्या है स्कीम

Bhojpuri Video : आधी रात में किया रोमांस, देखें Video

इस बार दिवाली पर रहेंगी इतने दिनों का अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश