दिवाली पर इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस-सिलेंडर, जानें क्या है स्कीम

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत लाभार्थियों को होली के अवसर पर भी मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया गया था। इस बार दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त में दिया जा रहा है।

 
 
lpg

Photo Credit:

Jagruk Youth News, 18 october 2024 , Amroha, Free LPG Cylinder Scheme: उत्तर प्रदेश की सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी मुफ्त में गैस-सिलेंडर देने का ऐलान किया गया है। योगी सरकार की ओर से 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त में सिलेंडर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दीपावली से पहले ही मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर दिया जा रहा है।

UP पहले भी दिया जा चुका है मुफ्त में सिलेंडर


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत लाभार्थियों को होली के अवसर पर भी मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया गया था। इस बार दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त में दिया जा रहा है।

पिछले साल भी दिवाली पर 1.85 करोड़ लाभार्थी परिवार और 85 लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर दिया गया था। इस बार 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवार को मुफ्त सिलेंडर दिया जा रहा है।

सरकार ने खर्च किए 1,890 करोड़ रुपये 


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली पर 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवार को मुफ्त में सिलेंडर दिया जा रहा है। इसके लिए 1,890 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है।

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 1 मई, 2016 को किया था, जिसके तहत उत्तर प्रदेश में कई लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए गैस का इस्तेमाल करने के बढ़ावे के लिए योजना शुरू की गई है।

इस योजना के पात्र परिवारों को एलपीजी सिलेंडर, सुरक्षा नली, रेगुलेटर और घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड (DJCC डीजीसीसी बुक्स) दी जाती है। साथ ही हर महीने लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है।

Edited By Sunil kumar

यह भी पढ़ें- 

विराट कोहली के बल्ले की ग्रिप की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

करवा चौथ से पहले बदल जायेंगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगा पैसा!

From Around the web