मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक व्यक्ति जिंदा होने के बावजूद अपनी पत्नी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वजह? करीब 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली जमीन पर कब्जा करना। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि “साहब, मैं जिंदा हूं… पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर डेथ सर्टिफिकेट बनवा दिया। इन जल्लादों से बचाओ!”
कौन है पीड़ित और क्या हुई वारदात?
पीड़ित व्यक्ति संभल का रहने वाला है। उसकी पत्नी का अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध था। दोनों ने मिलकर साजिश रची और सरकारी दस्तावेजों में व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी मौत का प्रमाणपत्र (डेथ सर्टिफिकेट) बनवा लिया। इसके बाद जमीन को अपने नाम.transfer करने की कोशिश की गई। जमीन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कब और कहां हुई ये घटना?
यह घटना संभल जिले में हुई है। डेथ सर्टिफिकेट हाल ही में बनवाया गया, लेकिन साजिश कुछ समय से चल रही थी। पीड़ित ने जब इसकी भनक लगी तो पुलिस के पास पहुंचा और पूरी कहानी बताई। फिलहाल मामला संभल थाने में दर्ज हो चुका है।
क्यों रची गई ये खौफनाक साजिश?
सब कुछ जमीन के लालच में हुआ। पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर पीड़ित की संपत्ति हड़पना चाहते थे। प्रेमी के साथ संबंधों को छुपाने और जमीन पर पूरा कब्जा करने के लिए उन्होंने व्यक्ति को कागजों में ही मार डाला। ऐसे में विधवा बनकर पत्नी आसानी से संपत्ति अपने नाम करवा सकती थी। लेकिन पीड़ित के जिंदा होने से पूरी साजिश पर पानी फिर गया।
कैसे हुई साजिश और अब क्या?
पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए। लोकल स्तर पर कुछ लोगों की मिलीभगत से डेथ सर्टिफिकेट जारी करवा लिया गया। लेकिन जब पीड़ित को पता चला कि उसकी जमीन पर खतरा है, तो वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया। उसने अपना होने का सबूत दिखाया और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रेमी और पत्नी की तलाश की जा रही है। अगर आरोप साबित हुए तो दोनों को सख्त सजा हो सकती है। फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। पीड़ित ने कहा, “मैं जिंदा हूं, लेकिन ये लोग मुझे मारकर जमीन लेना चाहते थे। पुलिस मुझे बचाए।”
इलाके में हड़कंप, लोग बोले – ऐसा भी होता है?
इस घटना के बाद पूरे संभल में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि रिश्ते इतने गिर सकते हैं। एक पड़ोसी ने बताया, “पति-पत्नी के बीच झगड़े तो सुनते थे, लेकिन ये साजिश नहीं सोची थी। जमीन के लिए जान लेने की कोशिश!”
पुलिस क्या कह रही है?
संभल पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है। फर्जी डेथ सर्टिफिकेट की जांच हो रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। एसपी ने कहा, “ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस है। संपत्ति हड़पने की किसी को इजाजत नहीं।”
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि लालच इंसान को कितना अंधा कर देता है। पीड़ित व्यक्ति अब सुरक्षित है, लेकिन उसकी जिंदगी पर छाया खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सबके सामने आएगी।
- श्री खाटू धाम महोत्सव 2026 : गुरु जी शेर सिंह की अगुवाई में निकली विशाल झंडा यात्रा, दीपक शास्त्री के भजनों पर झूमे भक्त
- Republic Day 2026: मुरादाबाद पुलिस लाइन में भव्य परेड, मंत्री जेपीएस राठौर ने फहराया तिरंगा
- Republic Day Celebration:’न्यू लिटिल वंडर’ स्कूल में नन्हे फौजियों ने जमाया रंग; ‘मेरा देश रंगीला’ पर थिरके बच्चे
- UP News- खाट से बांध कर पत्नी करती थी ये काम, पुलिस आई तो हुआ खुलासा
- Sambhal Police Suicide-कोतवाली की बैरक में सिपाही ने लगाई फांसी, कानों में लगे थे ईयरबड्स और पास मिली इंजेक्शन की शीशी