दिवाली से पहले इस योजना के सरकार ने जारी की 3000 रुपए की किस्त
 

केन्द्र सरकार ने  साल 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरूआत की थी. योजना के तहत भारत सरकार इन मजदूरों को बुजुर्ग अवस्था में 3 हजार रुपये की पेंशन देती है. इस योजना में मजदूरों को कंट्रीब्यूशन करना होता है.
 

Jagruk Youth News, 22 october 2024,  नई दिल्ली। सरकार श्रमयोगी मानधन योजना के तहत मिलने वाली 3000 रुपए की किस्त को दिवाली से पहले ही जारी कर देगी. यानि इन लोगों के घर भी ठाट से दिवाली मन सकेगी. आपको बता दें कि सरकार ने संगठित क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे लोगों के लिए शानदार स्कीम शुरू की थी. जो मजदूर तबके हैं, इसके पीछे सरकार का उद्देश्य था कि इन लोगों के पास कभी भी बंधी इनकम नहीं होती है. 

हर माह मिलती है 3000 रुपए की पेंशन 


केन्द्र सरकार ने  साल 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरूआत की थी. योजना के तहत भारत सरकार इन मजदूरों को बुजुर्ग अवस्था में 3 हजार रुपये की पेंशन देती है. इस योजना में मजदूरों को कंट्रीब्यूशन करना होता है. जितने पैसे मजदूर जमा करता है उतना ही योगदान सरकार की ओर से भी किया जाता है.  जानकारी के मुताबिक यदि योजना से जुड़ा व्यक्ति 200 रुपए का कंट्रीब्यूट करता है तो उसे प्रतिमाह 3 हजार रुपए मिलने का पात्र मान लिया जाता है. योजना की खास बात ये है कि ये पेंशन तब मिलना शुरू होती है जब उसे पैसे की सबसे ज्यादा जरूत होती है.

क्या है पात्रता
 
18 साल से लेकर 40 साल तक के उम्र के बीच मजदूर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. योजना में कम से कम 20 साल तक कंट्रीब्यूशन देना जरूरी है. उसके बाद 60 साल की उम्र होने पर सरकार की ओर से हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर हासिल होंगे.  यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी. साथ ही योजना का लाभ ऐसे लोगों को ही मिलता है. जो पहले से पीएम निधि के तहत रजिर्ट्रेशन किए हैं. 

यह भी पढ़ें- 

दिवाली पर इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस-सिलेंडर, जानें क्या है स्कीम

Bhojpuri Video : आधी रात में किया रोमांस, देखें Video

इस बार दिवाली पर रहेंगी इतने दिनों का अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश