संभल में दो सिपाहियों को पिकअप ने रौंदा

बहजोई कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल कुमार और रईसुदीन हाईवे पर पहली गन्ने से लदी टाली को हटाने के लिये गये थे। इस दौरान एक पिकउप ने दोनों सिपाहियों सहित अन्य दो लोगों और घायल हो गये थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करया। 
 

Jagruk Youth News Desk,Sambhal, Nov 04 , 2024, Written By:Mubarik Husain, संभल। हादसा बहजोई क्षेत्र में हुआ जहां मुरादाबाद आगरा हाईवे पर गन्ने से लदी टैक्टर-टाली पलट की गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों को पिकअप ने रौंद दिया । मौके के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में दोनों सिपाहियों को मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं आरोपी चालक  के पुलिस ने हिरासत लेकर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बहजोई कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल कुमार और रईसुदीन हाईवे पर पहली गन्ने से लदी टाली को हटाने के लिये गये थे। इस दौरान एक पिकउप ने दोनों सिपाहियों सहित अन्य दो लोगों और घायल हो गये थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करया। 

संभल में पुलिस मुठभेड़, आरोपी ने कान पकड़ कर कहा अब नहीं करूंगा ऐसा

जहां से हालत गंभीर होने की वजह से दोनों सिपाहियों को मेरठ के लिये रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया किया पिकउप का चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों सिपाहियों की हालत गंभीर होने की वजह से मेरठ रेफर कर दिया है। 

Published By:Mubarik Husain