संभल में पुलिस मुठभेड़, आरोपी ने कान पकड़ कर कहा अब नहीं करूंगा ऐसा

संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक जिले में कुछ समय से मंदिरों में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। अभी 26 अक्टूबर को ही शनिदेव मंदिर में चोरी हुई थी। पुलिस की पूछताछ में चोर शौकीन ने बताया था कि वह केवल हिन्दू मंदिरों को टारगेट करता था और मौका देखकर मंदिरों में घुसकर दानपात्र को खाली कर देता था।

 
संभल में पुलिस मुठभेड़ के आरोपी से पुछताछ करते एसपी

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk,Sambhal, Nov 02 , 2024, Written By:Mubarik Husain, संभल।  पुलिस मुठभेड़ में एक चोर को गोली लगी है। पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा किया है। सरगना शौकीन को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि इसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।


संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक जिले में कुछ समय से मंदिरों में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। अभी 26 अक्टूबर को ही शनिदेव मंदिर में चोरी हुई थी। पुलिस की पूछताछ में चोर शौकीन ने बताया था कि वह केवल हिन्दू मंदिरों को टारगेट करता था और मौका देखकर मंदिरों में घुसकर दानपात्र को खाली कर देता था।


इस दौरान वह मंदिर में देव प्रतिमाओं को भी तोड़ देता था. आरोपी ने अबतक दर्जन भर से अधिक मंदिरों में चोरी की बात कबूल की है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि संभल और बदायूं जिले के मंदिरों में चोरी करने के आरोप में वह कई बार जेल भी जा चुका है।

 संभल में चप्पल लेने जा रहे चाचा भतीजी की हादसे में मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

इस घटना के बाद पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था। यह टीमें चोरों का सुराग जुटा ही रहीं थी कि शुक्रवार की देर शाम इन बदमाशों के बारे में इनपुट मिला। इसके बाद एसओजी ने चंदौसी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर इस बदमाश को रोकने की कोशिश की। उस समय यह बदमाश अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। इसने पुलिस को देखकर अपने बचाव के लिए फायरिंग किया तो पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुए इसे दबोच लिया है।


 बदमाश की पहचान बदायूं जिले के रहने वाले शौकीन उर्फ शानू के रूप में हुई है। एसपी संभल के मुताबिक इस बदमाश की पहचान पर उसके साथी शाहरुख की तलाश शुरू कर दी गई है। मुठभेड़ के बाद एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद अस्पताल पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने कान पकड़ कर कहा कि आइंदा से वह चोरी नहीं करेगा।

Published By:Mubarik Husain

From Around the web