संभल में चप्पल लेने जा रहे चाचा भतीजी की हादसे में मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

हादसा संभल के असमोली क्षेत्र के परियावली बस अडडे के पास हुआ।  हादसे में मृत युवक का नाम विजेंद्र पुत्र करन सिंह और भतीजी का नाम रेनू पुत्र स्व. मलखान सिंह और घायल भतीजे का नाम हिमांशु पुत्र मलखाना सिंह है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया है।
 
संभल में हादसे के बाद विलाप करते परिजन।

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk,Sambhal, Nov 02 , 2024, Written By: Bhoodev Bhagalia, संभल ।  घर से बाइक पर सवार होकर चप्पल लेने निकले चाचा भतीजी व भतीजे को टैक्टर ने रौंद दिया। चाचा और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। 

BJP नेता की स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार


हादसा संभल के असमोली क्षेत्र के परियावली बस अडडे के पास हुआ।  हादसे में मृत युवक का नाम विजेंद्र पुत्र करन सिंह और भतीजी का नाम रेनू पुत्र स्व. मलखान सिंह और घायल भतीजे का नाम हिमांशु पुत्र मलखाना सिंह है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया है। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी सीओ  ने ग्रामीणों को समझाया और जाम को खुलावा। 

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web