Moradabad News-मुरादाबाद। रेलवे में काम करने वाले हजारों SC-ST कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! मुरादाबाद मंडल रेलवे कार्यालय में ऑल इंडिया SC/ST रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की हाई-लेवल बैठक हुई और वहाँ कर्मचारियों ने अपनी सारी समस्याएँ खुलकर रख दीं। सबसे बड़ी बात – मंडल रेल प्रबंधक ने खुद कुर्सी पर बैठकर हर बात सुनी और ज्यादातर मांगों पर तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कौन-कौन था बैठक में मौजूद?
बैठक की अध्यक्षता खुद मंडल रेल प्रबंधक श्री संग्रह मौर्य ने की। उनके साथ मुरादाबाद मंडल के सभी बड़े-बड़े विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। एसोसिएशन की तरफ से मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर, मंडल मंत्री श्री विनोद कुमार के अलावा कई जोन और शाखाओं के अध्यक्ष-मंत्री भी शामिल हुए। कुल मिलाकर सभागार में 50 से ज्यादा पदाधिकारी और अधिकारी एक साथ बैठे थे।
क्या हुआ बैठक में?
मनन सभागार में करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में SC-ST रेल कर्मचारियों के हित और कल्याण से जुड़े एक-एक मुद्दे पर खुलकर बात हुई। एसोसिएशन ने प्रमोशन में देरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग में परेशानी, मेडिकल सुविधाएँ, क्वार्टर आवंटन, बच्चों की पढ़ाई-स्कॉलरशिप जैसी तमाम पुरानी मांगें फिर से रखीं। कुछ नई मांगें भी जोड़ी गईं। सबसे अच्छी बात यह रही कि प्रशासन ने एक भी बात को टालने की कोशित नहीं की। DRM साहब ने हर बिंदु पर नोट करवाया और कहा – “नियम के दायरे में जितना भी हो सकेगा, हम करेंगे।”
कब और कहाँ हुई बैठक?
बैठक 11 दिसंबर 2025 को मुरादाबाद मंडल रेलवे कार्यालय के मनन सभागार में हुई। यह बैठक दोपहर के समय शुरू हुई और देर शाम तक चली।
क्यों रखी गई इतनी बड़ी बैठक?
पिछले काफी समय से SC-ST रेल कर्मचारियों की तरफ से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कई बार ज्ञापन दिए गए, धरना-प्रदर्शन भी हुए। आखिरकार मंडल रेल प्रबंधक ने खुद पहल की और सभी पदाधिकारियों को एक मंच पर बुलाया ताकि एक ही बैठक में सारी समस्याओं का समाधान निकल सके।
कैसे हुआ समाधान और क्या मिला आश्वासन?
एसोसिएशन के हर प्रतिनिधि को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिला। DRM संग्रह मौर्य ने खुद कई मांगों पर तुरंत विभागाध्यक्षों को निर्देश दे दिए। कुछ प्रमुख फैसले/आश्वासन जो बैठक में मिले:
- लंबित प्रमोशन केस जल्द निपटाने को कहा गया
- ट्रांसफर-पोस्टिंग में पारदर्शिता लाने का भरोसा
- मेडिकल और क्वार्टर से जुड़ी शिकायतों के लिए अलग से कमेटी बनेगी
- बच्चों की स्कॉलरशिप और कोचिंग सुविधा पर जल्द अमल होगा
बैठक के अंत में DRM साहब ने कहा, “हमारा परिवार एक है। SC-ST कर्मचारी रेलवे की रीढ़ की हड्डी हैं। उनकी हर जायज मांग को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।” एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी DRM का धन्यवाद किया और कहा कि इतनी सकारात्मक बैठक पहले कभी नहीं हुई।
बैठक का माहौल और कर्मचारियों में खुशी
सभागार में बैठे कर्मचारी प्रतिनिधि बताते हैं कि माहौल बहुत अच्छा था। कोई बहस या तनाव नहीं, सिर्फ समस्याएँ और उनके समाधान की बात हुई। बैठक खत्म होने के बाद बाहर इंतजार कर रहे कई कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी कर्मचारी लगातार पोस्ट कर रहे हैं – “आखिरकार हमारी बात सुनी गई!”
फिलहाल अगली बैठक की तारीख भी तय कर दी गई है ताकि जो मांगे पूरी हुईं और जो बाकी हैं, उसकी समीक्षा हो सके। मुरादाबाद मंडल के SC-ST रेल कर्मचारियों के लिए ये दिन सचमुच यादगार बन गया।