मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश). मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर कैंच की पुलिया के पास स्थित फौजी ढाबे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात में खाना खाने आए ट्रक ड्राइवरों को ढाबे के ही एक कर्मचारी ने नशे की गोलियां खिला दीं। ओवरडोज़ की वजह से एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी चार-पांच ड्राइवरों की हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ था? (What)
ढाबे पर रुके ट्रक ड्राइवरों ने रात का खाना ऑर्डर किया। खाने में ही ढाबे के कर्मचारी ने नींद और नशे की भारी गोलियां मिला दीं। खाना खाते ही सभी ड्राइवर एक-एक करके बेहोश होकर गिरने लगे। एक ड्राइवर को इतनी ज्यादा डोज़ पड़ गई कि उसकी सांसें ही थम हो गईं और मौके पर मौत हो गई। बाकी ड्राइवरों को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
कब हुआ? (When)
यह खौफनाक वारदात मंगलवार देर रात करीब 12 से 2 बजे के बीच हुई। ट्रक ड्राइवर लंबी दूरी की यात्रा करके थके-हारे ढाबे पर रुके थे और खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक सब बेहोश हो गए।
कहां हुई वारदात? (Where)
घटना थाना छजलैट क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कैंच की पुलिया के ठीक पास बने फौजी ढाबे की है। यह ढाबा ट्रक ड्राइवरों का फेमस ठिकाना है। रात में दर्जनों ट्रक यहां रुकते हैं।
कौन था आरोपी और क्यों किया ऐसा? (Who & Why)
आरोपी ढाबे का ही 24 साल का कर्मचारी मोहित है। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि कुछ लुटेरे गैंग उसे 20-25 हजार रुपये देने का लालच दे रहे थे। प्लान था कि ड्राइवरों को बेहोश करके उनके ट्रक में लदा माल और नकदी लूट ली जाए। लेकिन गोलियों की डोज़ इतनी ज्यादा हो गई कि एक ड्राइवर की जान चली गई और लुटेरों का प्लान फेल हो गया। लुटेरे मौका देखकर भाग निकले।
कैसे पकड़ा गया आरोपी? (How)
जब ड्राइवर बेहोश होकर गिरे तो पास में खड़े कुछ अन्य ट्रक वालों को शक हुआ। उन्होंने शोर मचाया और तुरंत 112 नंबर डायल किया। थाना छजलैट की पुलिस मौके पर पहुंची। ढाबे के CCTV फुटेज देखे गए जिसमें मोहित को खाने में कुछ मिलाते हुए साफ देखा गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने सारा प्लान उगल दिया।
पुलिस ने क्या कहा?
थाना प्रभारी छजलैट ने बताया, “आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मोबाइल से लुटेरों के नंबर भी बरामद किए जा रहे हैं। जल्द ही पूरी गैंग पकड़ी जाएगी। मृतक ड्राइवर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और बाकी ड्राइवरों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।”
हाईवे पर ड्राइवरों में दहशत
इस घटना के बाद पूरे हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों में डर का माहौल है। ड्राइवरों का कहना है कि अब ढाबों पर खाना खाने से भी डर लग रहा है। कई ड्राइवरों ने मांग की है कि सभी ढाबों पर सीसीटीवी और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
पुलिस ने आसपास के सभी ढाबा मालिकों को चेतावनी दी है कि अपने कर्मचारियों की पूरी जांच-पड़ताल करें, वरना सख्त कार्रवाई होगी।