Uttarakhand Snowfall Alert : चमोली से उत्तरकाशी तक इस दिन होगी बर्फबारी

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Uttarakhand Snowfall Alert : मौसम विभाग ने यहां शीतलहर की संभावना जताई है. इसके साथ ही चमोली से उत्तरकाशी तक बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 11 दिसंबर को राज्य ठंड और शीतलहर की चपेट में रहेगा. इस दौरान न सिर्फ तापमान गिरेगा, बल्कि राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं, कोहरे और घने बादल छा सकते हैं.

आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर सुबह और रात में सबसे तेज रहेगा. दिन में हल्की धूप खिलेगी, लेकिन तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा. जहां मैदानी इलाकों में सुबह न्यूनतम तापमान लगभग 4°C–6°C रह सकता है, वहीं चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में तापमान –1°C से 2°C तक जा सकता है.

ऊंचाई वाले इलाकों में ओस जमने से पाला नजर आएगा, जो पैदल रास्तों और सड़कों को फिसलन भरा बना सकता है. तेज हवाओं और नमी से ‘Wind Chill’ का असर तापमान को और कम कर देगा, जिससे ठंड और ज्यादा लगेगी. इतना ही नहीं कोहरा या घनी धुंध भी छाने की संभावना है.

कैसा रहेगा तापमान का हाल?

अब अगर तापमान की बात करें तो उत्तराखंड में बेशक दोपहर में हल्की धूप खिलेगी, लेकिन तापमान में इजाफा नहीं होगा. मैदानी इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 14°C–17°C तक रहेगा. जबकि, यह पहाड़ी इलाकों में 7°C–11°C के बीच सीमित रह सकता है. हिमालयी क्षेत्रों में 12–20 km/h तक की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने की उम्मीद है, जो शरीर का तापमान तेजी से कम करेंगी.

शाम और रात होते-होते ठंड बढ़ जाएगी. मैदानी इलाकों में रात का तापमान करीब 3°C-5°C तक लुढ़क जाएगा. यह पहाड़ों में 3°C से 0°C तक पहुंच सकता है. शून्य के नीचे गिरते तापमान से पाला जमने की स्थिति पैदा होगी. कई क्षेत्रों में पानी जमने और बर्फ की पतली परत बनने की भी संभावना है.