Predictions 2026 : ज्योतिष के अनुसार, 2026 का साल कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है. शनि, बृहस्पति और सूर्य देव की विशेष कृपा से इन राशियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता के नए अवसर खुलेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में शनि का कोई गोचर नहीं है यानी वे पूरे साल गुरु की मीन राशि में ही विराजमान रहेंगे. वहीं, साल 2026 के राजा स्वयं गुरु बृहस्पति हैं, जो वैदिक ज्योतिष के सबसे शुभ ग्रह हैं. गुरु का राजा होना सूर्य के लिए बेहद अच्छा है. इससे वे अधिक बली रहेंगे, क्योंकि गुरु और सूर्य परस्पर परम मित्र हैं.
ज्योतिषाचार्य भूदेव भगलिया के अनुसार, इन 3 ग्रहों की यह स्थति पूरे साल 5 राशियों के लिए कैरियर और व्यवसाय में सुनहरा समय आने वाला है. नौकरी में पदोन्नति, बिजनेस में बड़े कॉन्ट्रैक्ट, विदेश से जुड़े अवसर और अचानक तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. मेहनत का फल भरपूर मिलेगा और सफलता कदम चूमेगी. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
Predictions 2026 : मेष राशि
2026 में मेष राशि वालों के लिए नए अवसरों का साल है. करियर और व्यवसाय में अचानक उन्नति के योग बन रहे हैं. नौकरी में पदोन्नति या नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. निवेश करने और धन बढ़ाने के मौके भी मिलेंगे. विदेश से जुड़े अवसर और नई जिम्मेदारियां आने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. गुरु और सूर्य की कृपा से मेहनत का फल शीघ्र मिलेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और परिवार में खुशियां बनी रहेंगी.
Predictions 2026 : वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए 2026 में सुख-समृद्धि का समय है. व्यवसाय में बड़े कॉन्ट्रैक्ट या लाभदायक सौदे मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोग सम्मान और पदोन्नति के पात्र बनेंगे. गुरु के प्रभाव से सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी. धन लाभ के नए स्रोत खुलेंगे. गुरु और शनि की कृपा से अचानक लाभ होने की संभावना है. खर्च पर नियंत्रण रहेगा.
Predictions 2026 : कर्क राशि
कर्क राशि के लिए 2026 साल काफी लाभकारी रहेगा. गुरु कृपा से नए कारोबार या व्यापारिक अवसर सामने आएंगे. सूर्य के असर से नौकरी में अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा और पदोन्नति के संकेत हैं. विदेश या बाहर की गतिविधियों में सफलता मिलने की संभावना है. निवेश अच्छा फल देंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. गुरु और सूर्य के प्रभाव से मानसिक संतुलन भी बेहतर रहेगा.
Predictions 2026 : कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए 2026 में सफलता के नए द्वार खुलेंगे. पेशेवर जीवन में उत्कृष्ट अवसर मिलेंगे. मेहनत. लगन का परिणाम सकारात्मक रूप में मिलेगा. व्यापार में लाभ, बड़े अनुबंध और साझेदारी के मौके बढ़ेंगे. परिवार में सहयोग और पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे. गुरु और शनि का मार्गदर्शन विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा.
Predictions 2026 : धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए 2026 वर्ष बहुत ही शुभ रहेगा. नौकरी और व्यापार दोनों क्षेत्रों में तरक्की के योग बन रहे हैं. विदेश से जुड़े अवसर मिल सकते हैं. बड़े निवेश और योजनाओं में लाभ होगा. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. गुरु और सूर्य के शुभ प्रभाव से धन और सम्मान की प्राप्ति संभव है. मेहनत का परिणाम जल्दी दिखाई देगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.