Amarpali dubey Dance : आम्रपाली और निरहुआ की वीडियो देखकर मदहोश हुए फैंस
Jagruk Youth News, 30 September 2024, Amarpali dubey song आम्रपाली दुबे के चर्चे आम हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए सुर्खियों में रहती हैं। आम्रपाली दुबे का कोई न कोई गाना व डांस वीडियो वायरल (Bhojpuri viral song) होता ही रहता है। इनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे निरहुआ के संग डांस कर फैंस के दिलों के तार हिला रही हैं। लोग इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज पर फिदा हो रहे हैं।
आम्रपाली दुबे के नए गानों व डांस वीडियो (Amrapali Dubey viral dance Video) का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। भोजपुरी गाना या फिल्म रिलीज होती है तो आते ही छा जाती है। फैंस भी इसे देखने के लिए बेताब रहते हैं। भोजपुरी सिनेमा में बोल्डनेस का तड़का जमकर मिलता है और आम्रपाली दुबे (amarpali Hot Dance Video) बोल्डनेस व ग्लैमर में भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। इनकी एक्टिंग व डांस का तो कहना ही क्या। फिलहाल वायरल हो रहे गाने 'लेल कोरा में बलमुआ' गाने में आम्रपाली ने हर भोजपुरी अंदाज को परोसा है। लोग इस डांस वीडियो को देखकर बेहाल हो रहे हैं।
आपको नए व पुराने भोजपुरी गाने आए दिन यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होते मिल जाएंगे, लेकिन आम्रपाली के ठुमकों वाले गानों पर ही सबकी नजर ठहर जाती है। आम्रपाली व निरहुआ के इस गाने (amarpali nirhua dance Video) में लोग टकटकी लगाकर आम्रपाली के डांस मूव्ज देख रहे हैं। इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं।
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कई हिट गाने भोजपुरी (Bhojpuri Song) सिनेमा को दिए हैं। । भोजपुरी फिल्म 'आई मिलन की रात' का गाना 'लेल कोरा में बलमुआ' लोगों को क्रेजी कर रहा है। इस गाने में आम्रपाली ने साड़ी में ठुमके लगाए हैं, जो लोगों की नींद उड़ा रहे हैं।
Written By Mubarak Husain journalist