Amroha news 2 october 2024 today
Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद अमरोहा में अवैध ई-रिक्शा संचालन व जो अवैध ई रिक्शा बना रहे कारोबार कर रहे हैं उनको खोज कर कार्यवाही किए जाने से संबंधित एक आवश्यक बैठक की गई।
द आर्यंस जोया में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी और प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया स आरव,शावेज,परिधि,जोहर, रिद्धिमा राबिया और सारा आदि छात्र छात्राओं ने सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाए एवं हर्षुल,युवराज, शम्स,अक्शा और जैसेना आदि विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।
Amroha News । अमरोहा। जनपद अमरोहा के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित की गई
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदया के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार विकासखंड - जोया, जनपद अमरोहा में कैंप अयोजित किया गया ।
Amroha अमरोहा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्लाक गंगेश्वरी के उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं संविलियन विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर विजेता छात्र छात्राओं की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता राजकीय हाईस्कूल रहरई में कराई गई।
Amroha। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में पिछले 15 दिन से चल रहे ’’स्वच्छता ही संेवा’’ सेवा पखवाड़े का शानदार समापन हो गया। समापन अवसर पर वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे ’’वृहद वृक्षारोपण रक्तदान शिविर’’ स्वच्छता अभियान, शिक्षक अभिभावक संवाद/संगौष्ठी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।