Akshara Singh Song के डांस मूव्ज देख फैंस खो बैठे होश ​​​​​​​

Akshara Singh Dance:  अक्षरा सिंह घोड़े पर बैठी बंदूक और चाबुक लिए नजर आ रही हैं। हालांकि इस गाने में अक्षरा सिंह ने शॉर्ट ड्रेस में गजब के ठुमके (Akshara Singh songs) भी लगाए हैं। वे जमकर फिगर फ्लांट करती नजर आ रही हैं। 
 
Akshara Singh Song

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, Akshara Singh Dance:  अक्षरा सिंह इस गाने में जोरदार ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह डांस वीडियो फैंस टकटकी लगा कर देख रहे हैं। 


इस गाने में अक्षरा सिंह रुतबेदार रोल में दिख रही हैं। अक्षरा सिंह घोड़े पर बैठी बंदूक और चाबुक लिए नजर आ रही हैं। हालांकि इस गाने में अक्षरा सिंह ने शॉर्ट ड्रेस में गजब के ठुमके (Akshara Singh songs) भी लगाए हैं। वे जमकर फिगर फ्लांट करती नजर आ रही हैं। 

बोल्डनेस हर किसी को इंप्रेस कर रही है। यह गाना (Bhojpuri dance video) सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। गाने की पॉपुलेरिट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यू ट्यूब पर अभी तक इस गाने को 4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।  

इस गाने में ग्लैमर के रंग भी देखने को मिल रहे हैं। भोजवुड तड़का, हॉलीवुड और बॉलीवुड तड़का इस गाने में पूरी तरह से मिक्स दिखाई दे रहा है। अक्षरा सिंह अपनी कमर मटकाते हुए दिलकश अंदाज में डांस कर रही हैं। उनके मटकते फिगर को लोग बार-बार देख रहे हैं। भोजपुरी के ‘यूपी-बिहार लूटने’ गाने (UP Bihar lootne) पर अक्षरा सिंह लहंगा-चोली के लुक में भी नजर आ रही हैं। उनका अलग-अलग अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Published By: Sunil Singh

From Around the web