Sapna Choudhary के हाईवोल्टेज ठुमके देख झूम उठे दर्शक

सपना चौधरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सपना को लेकर फैंस में इतनी ज्यादा दीवानगी है कि वो केवल सपना चौधरी के ही वीडियो देखना पसंद करते हैं।
 
sapna choudhary 07 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 7 october 2024 - (sapna choudhary viral dance video) सपना चौधरी को भगवान ने ऐसा गजब का रूप और हुनर दिया है कि वो हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। कोई भी आदमी एक बार उसका स्टेज डांस (Sapna Chaudhary stage dance) देख लेता है तो वो सपना का कायल हो जाता है।

 

सपना चौधरी के स्टेज पर एंट्री करते ही उनके फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठता है। सपना की कातिल अदा और उसके हाईवोल्टेज ठुमके देखने के लिए स्टेज के सामने जन सैलाब उमड़ जाता है। लोग स्टेज पर डांस के दौरान सपना पर जमकर नोटों की बारिश करते देखे जा सकते हैं। सपना की लाजवाब परफॉर्मेंस को देखकर बच्चे और जवान तो क्या बुजुर्ग लोगों में भी नई उमंग और गजब का उत्साह देखा जा सकता है। 

 


सपना चौधरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सपना को लेकर फैंस में इतनी ज्यादा दीवानगी है कि वो केवल सपना चौधरी के ही वीडियो देखना पसंद करते हैं। शहर हो या गांव सपना चौधरी का जहां भी प्रोग्राम होता है वहां उनको चाहने वाले दूर-दूर से पहुंच जाते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक वीडियो बहुत (Sapna Choudhary Dance Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सपना चौधरी को पसंद करने वालों की दीवानगी साफ दिखाई दे रही है। 'तू चीज़ लाजवाब' (Tu Chiz Lajawab Song) गाने के इस वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के सूट में बहुत धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है और सपना के जोरदार लटके-झटके देखकर स्टेज के सामने जवान और बुजुर्ग लोगों के साथ बच्चे भी डांस करके धूल उड़ाते नजर आ रहे हैं। बच्चों की ऐसी दीवानगी देखकर सपना चौधरी खुद हैरान हो रही है।


सपना चौधरी के डांस का यह वीडियो (Sapna Choudhary Viral Dance Video) हाल ही में आया है। इसे शनिवार यानी 28 सितंबर को यूट्यूब पर शेयर किया है। हालांकि यह वीडियो कुछ साल पहले किसी गांव में आयोजित कार्यक्रम का लग रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के सलवार सूट में बहुत ही सुंदर लग रही है। वीडियो में उसका गोरा रूप और हाईवोल्टेज ठुमके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोट पैंट में एक सफेद बालों वाला व्यक्ति स्टेज के आगे हाथ में नोट लेकर डांस भी कर रहा है।

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Stage Show) के हर गाने में भीड़ बेकाबू हो जाती है। इस वीडियो में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी राजू पंजाबी के इस गाने में जैसे ही स्टेज पर परफॉर्मेंस शुरू करती है, वैसे ही कभी कोई बुजुर्ग व्यक्ति तो कभी कोई जवान डांस कर रहा है। इसके साथ ही बच्चों की भीड़ हुड़दंग मचाती नजर आ रही है। भीड़ में शामिल बाकी लोग भी सपना चौधरी के ठुमकों का आनंद ले रहे हैं।

Written By Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Viral video : दो लड़कियों ने गजब का किया डांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

SAPNA CHOUDHARY ने मचाया ऐसा बवाल जमकर देख रहे Video

From Around the web