दादरी में हुई हत्या के मामले में 7 आरोपी पकड़े

चरखी दादरी  । कस्बा बाढ़ड़ा में गौ मांस खाने के शक में प्रवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में कुछ युवकों द्वारा प्रवासी युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
ciram news

Photo Credit: jagruk youth news

चरखी दादरी  । कस्बा बाढ़ड़ा में गौ मांस खाने के शक में प्रवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में कुछ युवकों द्वारा प्रवासी युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है, बाद में उसकी मौत हो गई थी और उसका शव गांव भांडवा के समीप मिला था। यह वीडियो 27 अगस्त का है और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में मृतक के साले की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। वहीं चार आरोपियों को रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवासी परिवारों की सुरक्षा के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं।


बता दें कि 27 अगस्त को गौ रक्षा दल के सदस्यों को चरखी दादरी जिले के गांव हंसावास खुर्द में झुग्गियों में रह रहे असम निवासी लोगों के पास कथित तौर पर पका हुआ गौ मांस मिला था। जिसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ था। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवासी युवकों सहित पके हुए मांस को अपने साथ ले गई थी, जिसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इसी दौरान परगना जिला निवासी साबिर मलिक जो कूड़ा बीनने का काम करता है, उसको गौ मांस खाने के शक में कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा। जिसका शव गांव भांडवा के समीप लावारिश हालात में मिला था। पुलिस ने 28 अगस्त को मृतक साबिर मलिक के साले सुजाउद्दीन सरदर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 29  अगस्त को मामले में 7 लोगों को काबू किया था, जिनमें 2 नाबालिग शामिल थे। अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक उसको लकड़ी से बेरहमी से मार रहे हैं, जबकि कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एसपी पूजा वशिष्ठ ने भी झुग्गियों में पहुंचकर प्रवासी लोगों से इस संबंध में बात की थी और सुरक्षा का भरोसा दिया था। प्रवासी लोगों ने बताया कि सुरक्षा से संतुष्ट हैं मगर वारदात के बाद मन में भय का माहौल बना है।


बाढड़ा डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था और चार को रिमांड पर लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रवासी परिवार को सुरक्षा दी गई है और लगातार जांच जारी है।
 

From Around the web