Amarpali dubey Dance : आम्रपाली की वीडियो देखकर मदहोश हुए फैंस
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, bhojpuri Video खेसारी लाल यादव जैसे सुपर स्टार के साथ काम करके आम्रपाली दुबे ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बात चाहे एक्टिंग की हो, डांस की या फिर सिंगिंग की, आम्रपाली हर मामले में नंबर वन एक्ट्रेस मानी जाती हैं। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल का 'लगा के वैसलीन' गाना (Bhojpuri gaana)फैंस को क्रेजी कर रहा है। यह गाना फैंस के बीच दबादब वायरल हो रहा है।
सबसे खास बात तो यह है कि 'लगा के वैसलीन' गाने (Bhojpuri song) में आम्रपाली का लुक सबसे जुदा है। इस गाने में बंजारन जैसा लुक आम्रपाली को अलग ही खूबसूरती प्रदान कर रहा है। कम ही एक्ट्रेस इस लुक में नजर आती हैं, खुद आम्रपाली (Amarpali Dance Video) इस गाने में ही ऐसे लुक में नजर आई हैं। आमतौर पर वे साड़ी वाले ट्रेडिशनल लुक में ही दिखती हैं। हालांकि अपने गानों में आम्रपाली अपने फिगर को फ्लांट करते हुए शॉर्ट ड्रेसेस में भी ग्लैमर का जमकर तड़का लगाती हैं।
आम्रपाली व खेसारी की केमिस्ट्री आ रही पसंद
इस गाने को यू ट्यूब पर करीब 90 लाख बार देखा जा चुका है। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया 'लगा के वैसलीन' गाना (Lga Ke Vaseline) सुपरहिट भोजपुरी फिल्म Mehandi Laga Ke Rakhna 3 का है। यह फिल्म तो खूब चली ही, गाना भी तहलका मचाए हुए है। वैसे तो यह एक आइटम डांस नंबर है, लेकिन फिल्म में इसका सीक्वेंस गजब का दिखाया गया है। खेसारी लाल व आम्रपाली की जोड़ी और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।
Published By: Sunil Singh