Bhojpuri Dance: अक्षरा सिंह और खेसारी लाल का डांस देखकर मदहोश हुए फैंस
Updated: May 1, 2024, 16:26 IST

Photo Credit:
Bhojpuri Dance Video : भोजपुरी गानों में आपने हीरो को हीरोइन की आंखों, जुल्फों, होठों, यहां तक कि गोरे गालों पर भी फिदा होते देखा है। लेकिन भोजपुरी गीतों में आपको ढोडी की खूबसूरती का भी खूब बखान मिलता है। यकीनन, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन अब जो है, वो है।
साल 2016 में रिलीज फिल्म 'साजन चले ससुराल 2' में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह पर एक ऐसा ही गीत फिल्माया गया है, जिसके बोल हैं 'तोहर ढोडी बा फुलहा कटोरी नियन',। यह गाना बेहद ही दिलचस्प है।
इस गाने की दीवानगी में लोगों इस कदर है कि इसको वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' के चैनल पर करीब 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इस सुपरहिट गाने को खेसारी लाल यादव ने ही गाया है। जबकि इसके गीतकार श्याम देहाती हैं। गाने का म्यूजिक अविनाश झा घूंघरू ने कम्पोज किया है।