Bhojpuri Hit Song Video : रानी चटर्जी का वीडियो देखकर दिवाने हुए फैंस

Bhojpuri Hit Song Video: Rani Chatterjee makes people crazy with her charming style. Be it action or romance on screen, Rani has not only proved herself in every character, but she has single-handedly made her films superhit and bumper hits.

 
Bhojpuri Hit Song Video

Photo Credit: facbook

Bhojpuri Hit Song Video : रानी चटर्जी अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को अनपा दीवाना बना देती है। पर्दे पर एक्‍शन हो या रोमांस, रानी ने हर किरदार में ना सिर्फ खुद को साबित किया है, बल्‍क‍ि उन्‍होंने अकेले अपने बूते फिल्‍मों को सुपरहिट और बम्‍पर हिट करवाया है।

यही वजह है कि दर्शक उनके किसी भी वीडियो को देखे बिना नहीं रह पाते है। अब इन दिनों रानी का एक पुराना वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। रानी का ये बेहतरीन गाना है 'इलू इलू चोली पे लिखाइब', जो फिल्‍म 'तेजाब' से है।

साल 2010 में रिलीज फिल्‍म 'तेजाब: एगो गंगाजल' में रानी चटर्जी के साथ पंकज केसरी लीड रोल में हैं। फिल्‍म में पूजा सक्‍सेना और अनारा गुप्‍ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अमित चौहान के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का यह गाना 'इलू इलू चोली पे लिखाइब', एक डांस नंबर है। गाने का सीक्‍वेंस एक पार्क का है, जहां सईया जी के प्‍यार में दीवानी रानी चटर्जी झूमकर डांस कर रही हैं। रानी चटर्जी का डांस और उनकी अदाओं पर दर्शक फिदा है।

From Around the web