Bhojpuri Hit Song Video : काजल राघवानी की अदाओं पर मदहोश हो गए खेसारी

Bhojpuri Hit Song Video : भोजपूरी एक्ट्रेस काजल राघवानी दर्शकों के बीच काफी फेमस है।
 
Bhojpuri Hit Song Video

Bhojpuri Hit Song Video : भोजपूरी एक्ट्रेस काजल राघवानी दर्शकों के बीच काफी फेमस है। वहीं बात अगर फिल्‍मी पर्दे की करें तो काजल की जोड़ी ने सबसे ज्यादा धमाल खेसारी लाल यादव के साथ मचाया है। 


आजकल इन दोनों का एक पुराना गाना “Fasari Laga Leb” काफी पसंद किया जा रहा है। इस गानें में काजल और खेसारी का अंदाज मदहोश करने वाला है।

हरें भरें गार्डन के बीच टाइट सूट में काजल राघवानी खेसारी के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। वहीं खेसारी भी एक्ट्रेस का पूरा साथ दे रहे है। 


यूट्यूब पर Enter10Rangeela  चैनल ने 7 साल पहले इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। अब तक इसे 66 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। इससे पता चलता है कि काजल और खेसारी की जोड़ी लोगों को कितनी पसंद है।

From Around the web