Bhojpuri Hit Video : पवन सिंह और अक्षरा सिंह का रोमांटिक गाना हुआ वायरल
Bhojpuri Hit Video : A video is going viral on social media in which Bhojpuri superstars Pawan Singh and Akshara Singh are dancing. Pawan Singh's acting and singing has made a place in the hearts of people.
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह डांस कर रही है। पवन सिंह की एक्टिंग और सिंगिंग ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। इन पवन सिंह का गाना धूम मचा रहा है। उनका 6 साल पुराना एक गाना खूब वायरल हो रहा है।
आपसी विवाद के बाद कभी दोनों ने साथ काम नहीं किया लेकिन उनके पहले के गानों ने आज भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षरा सिंह और पवन सिंह का गाना श्मरद वाला खेलश् काफी पॉपुलर है। इस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया था और आज भी चाव से सुनते हैं।
ये गाना भोजपुरी फिल्म श्धड़कनश् का है और इसे भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। गाने पर अब तक 8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आइए दिखाते हैं ये भोजपुरी हिट गाना।