Bhojpuri Hit Video : आम्रपाली दुबे के वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहे धमाल, देखे वीडियो

Bhojpuri Hit Video: 'T-Series Hamar Bhojpuri' channel shared this new music video 'Naginiya' of Amrapali on YouTube. Amrapali's beauty and killer style in the song is making people crazy.

 
Bhojpuri Hit Video

Photo Credit: facbook

Bhojpuri Hit Video : यूट्यूब पर 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल ने आम्रपाली के इस नए म्‍यूजिक वीडियो 'नगिनिया' को शेयर किया। गाने में आम्रपाली की खूबसूरती और कातिल अदाए लोगों का दीवाना बना रही है। यहीं वजह है कि महज 1 महीने में ही इस गाने को 5.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  

गाने पर 34 हजार से ज्यादा लाइक्स है और अब तक दो हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके है, दर्शक आम्रपाली की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे है। 

'नग‍िन‍िया' गाने में आम्रपाली दुबे के साथ सिंगर प्रिया मलिक नजर आ रही हैं। सीक्‍वेंस ननद की शादी का है। गाना पिया जी के प्‍यार में तड़प रही एक पत्‍नी का है, जो अपनी ननद से श‍िकायत कर रही है। 

गाने की शुरूआत में सज-संवरकर बैठीं आम्रपाली दुबे थोड़ी उदास दिख रही हैं। ननद बनीं प्र‍िया मलिक उन्‍हें खींचकर डांस करने ले जाती हैं। गाने में आम्रपाली की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। 


उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वायरल हो रहे इस गाने को एलके लक्ष्‍मीकांत ने कम्‍पोज किया है। जबकि बोल महेंद्र मिसिर ने लिखे हैं। गाने के अतिरिक्‍त बोल पंकज नारायण ने कलमबद्ध किए हैं। 

From Around the web