Bhojpuri Rani Video : रानी चटर्जी ने की वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
Rani Chatterjee Video : पटना। रानी चटर्जी का नाम सामने आते ही जो पहली चीज जेहन में आती है, वो है शानदार-जानदार और सुपरहिट। भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अपनी डेब्यू फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ ने रानी ने जो धमाकेदार शुरुआत की, वह आज भी जारी है।
वह गजब की अदाकारा तो हैं ही, एक बेहतरीन डांसर भी हैं। रानी के आइटम डांस नंबर्स अक्सर इसकी पुष्टि करते हैं। वैसे, 44 साल की उम्र में भी रानी किस कदर गर्दा उड़ाती हैं, इसकी एक झलक आपको इस गाने ‘जोबनिया जलेबी’ में मिल जाएगी।
रानी चटर्जी का यह म्यूजिक वीडियो ‘अपेक्षा फिल्म्स एंड म्यूजिक’ के बैनर तले दो साल पहले रिलीज किया गया था। रानी के करियर में यह गाना अहम है, क्योंकि इसमें उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर सिंगर रेखा राव और हुमा सईद के साथ काम किया है। इस गाने में देसी अंदाज तो है ही, यह भोजपुरी, हिंदी और राजस्थानी का मजेदार मिक्स है। गीत के बोल सोनू सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसके रैप को यश मखीजा ने लिखा है। संगीत डीजे सेजवुड का है।