Bhojpuri Romantic Song : काजल राघवानी और खेसारी लाल ने किया जबरदस्त रोमांस, Video देख छुट जाएंगे पसीने

Bhojpuri Romantic Song: Kajal Raghwani is one of the most beautiful and most powerful heroines of Bhojwood. She makes her fans crazy with her simplicity. In films, Kajal Raghavani's pairing with Khesari Lal Yadav is most liked.

 
Bhojpuri Romantic Song

Photo Credit: facbook

Bhojpuri Romantic Song : काजल राघवानी भोजवुड की सबसे खूबसूरत और सबसे दमदार हीरोइनों में से हैं। वह अपनी सादगी से फैंस को अपना दीवाना बना देती है। फिल्‍मों में काजल राघवानी की जोड़ी को सबसे अध‍िक खेसारी लाल यादव के साथ पसंद किया जाता है। 


दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट रोमांटिक फिल्‍में और गाने दिए हैं। एक ऐसा ही खूबसूरत और प्‍यार में डूबा हुआ गाना है 'ऐसे जानी रूपवा निहारा ऐ बलम', जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्‍ट्री आपका दिल लूट लेगी।

इस गाने की दीवानगी इस कदर है कि अब तक इसे 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। काजल राघवानी और खेसारी का ये गाना बेहद रोमांटिक है। 

बता दें कि 'मैं सहरा बांध के आऊंगा' फिल्‍म में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के अलावा प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, आनंद मोहन और गोपाल राय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्‍म की कहानी में राजू नाम का लड़का है, जिसके तीन कुंवारे भाई हैं। राजू को पूजा नाम की लड़की से प्‍यार हो जाता है। लेकिन जाति अलग होने के कारण उसे अपने प्‍यार को पाने के लिए समाज के दुश्‍मनों से लड़ना पड़ता है।

From Around the web