Bhojpuri Romantic Video : निरहुआ और आम्रपली दुबे ने जमकर किया रोमांस यकीन नहीं तो देखे वीडियो
Bhojpuri Romantic Video : निरहुआ (Nirahua ) उर्फ़ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav ) अपने गायकी और एक्टिंग के लिए बहुत मशहूर है। एक्टर का गाना हो या फिल्म दर्शकों में खूब धमाल मचा देता है। लोगों को निरहुआ और आम्रपली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी काफी अच्छी लगती है।इनके नाम से ही सिनेमा घरों में तालियों की गरगराहट गूंज उठती है।
ऐसे में इनको एक साथ देख लोग अपना आपा खो बैठते है। हाल ही में निरहुआ और आम्रपली दुबे का एक रोमांटिक गाना सामने आया है। जिसमे निरहुआ एक ही समय पर आम्रपाली के साथ साथ खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani ) संग भी रोमांस करते देखें जा रहा है। इन तीनों को एक साथ इस कदर रोमांस करता देख दर्शकों की बोलती बंद हो चुकी है।
फिल्म आशिक आवारा (AASHIK AAWARA) का गाना “झुमका झुलनिया”(Jhumka Jhuliniya) है। जिसमे आम्रपाली और काजल राघवानी संग निरहुआ की हॉट केमिस्ट्री देखते बन रही है। तीनों का ये जबरदस्त रोमांस अब इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने में गुलाबी रंग में साड़ी में दुल्हन जैसी सजी आम्रपाली दुबे अपने कातिलाना अदाओं से निरहहुआ को अपने प्यार से रिझा रही है।
वही दूसरी और काजल राघवानी भी अपने हॉट जलवों से निरहुआ को बाँहों में लिए लिपलॉक करती हुई देखीं जा रही है। इनके इस हॉट केमिस्ट्री ने फैंस का तापमान बढाकर रख दिया है। इस हिट गाने को कल्पना ने अपनी आवाज में गाया है। तो Pyare Lal Yadav ने इसके बोल लिखें है।