Bhojpuri Romantic Video : मोनालिसा की अदाओं पर फिदा हुए पवन सिंह, वीडियो वायरल
Bhojpuri Romantic Video: The onscreen chemistry of Bhojpuri stars Pawan Singh and Akshara Singh was a big hit. This is the reason why fans are still seen showering a lot of love on their old videos.
Bhojpuri Romantic Video : भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी हिट रही। यहीं वजह है कि फैंस आज भी इनके पुराने वीडियोज पर खूब प्यार बरसाते हुए नजर आते है।
काफी टाइम पहले एक गाना आया था, जिसमें पवन सिंह, अक्षरा सिंह और मोनालिसा हैं। मोनालिसा और पवन सिंह की सुहागरात है। पवन एक-एक कर मोनालिसा के सारे गहने उतार देते हैं और फिर उन्हें चुम्मे पर चुम्मा देने लगते हैं। जैसे-जैसे रात गुजरती है, दोनों का इश्क और परवान चढ़ने लगता है। वे एक-दूसरे पर खूब प्यार बरसाते हैं।
दूसरी तरफ कमरे में सो रहीं अक्षरा सिंह को पवन के सपने आते हैं और वो जाग जाती हैं। पवन और मोनालिसा की आवाज सुनकर वो उस कमरे की तरफ जाती हैं और पर्दे से सबकुछ झांककर देखती हैं।
साफ है कि अक्षरा को पवन से प्यार हो जाता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यूट्यूब पर ये गाना खूब हिट है। पवन सिंह और मोनालिसा का रोमांस देख सबके पसीने छूट गए। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। अगर आप भोजपुरी के रोमांटिक गानों के शौकीन हैं तो इस सॉन्ग को बिल्कुल मिस मत करिएगा।