Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे की रोमांस से भरी वीडियो देखकर मदहोश हुए फैंस

निरहुआ और आम्रपाली का मजेदार गाना 'पिछला जनम के भतार'गाना बहुत वायरल हो रहा है। निरहुआ और आम्रपाली का मजेदार गाना 'पिछला जनम के भतार'गाना बहुत वायरल हो रहा है। निरहुआ और आम्रपाली का मजेदार गाना 'पिछला जनम के भतार'गाना बहुत वायरल हो रहा है। 
 
bhojpuri-song

Photo Credit: facbook

BHOJPURI SONG, DINESH LAL YADAV , AAMRAPALI DUBEY

Bhojpuri Song Video : भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। निरहुआ और आम्रपाली का मजेदार गाना 'पिछला जनम के भतार'गाना बहुत वायरल हो रहा है। 

गाने को जहां दिनेश लाल यादव निरहुआ और कल्‍पना ने मस्‍ती भरे अंदाज में गाया है, वहीं इसके बोल लिखे हैं गीतकार सुमित चंद्रवंशी ने। म्‍यूजिक से सजाया है राजेश-रजनीश ने।संतोष मिश्रा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म के इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ पार्क में हैं। दिनेश लाल यादव अपनी माशूका को रिझाने की कोश‍िश में लगे हुए हैं। वह उनसे कहते हैं कि उन्‍हें थोड़ी मोहब्‍बत करने दें, वो कुंवारे हैं।


उन्‍हें ऐसा लगता है कि वह पिछले जन्‍म में उनके पति थे। इस पर आम्रपाली भी उन्‍हें चेतावनी दे देती हैं‍ कि वह दूर ही रहें, अगर उनकी जवानी को छूते भी हैं तो जल जाएंगे।
 

From Around the web