Bhojpuri Song : रानी चटर्जी और रवि किशन की वीडियो देखकर मदहोश हुए फैंस
Bhojpuri Song: ऐसा ही एक रोमांटिक गाना है 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' का 'आई हो दादा', जिसे रानी चटर्जी और रवि किशन पर फिल्माया गया था. इस गाने का पूरा वीडियो साल 2015 में 'वेब म्यूजिक' चैनल पर रिलीज किया गया था, दिलचस्प बात यह है कि आज इस गाने को 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस बेहद लोकप्रिय और प्यारे गाने 'आई हो दा कईसन पियवा के चरित्तर बा' को कल्पना और बलिराम विधाता ने गाया है. संगीत कैलाश जी का है और गाने के बोल भी गायक और गीतकार बलिराम विधाता ने लिखे हैं.
गाने में रानी चटर्जी अपने लाडले यानी रवि किशन से कहती हैं, 'आय हो डैड कइसन पियवा के चरित्र बा, शादी का के लेल जबसे रहत घर के अंदर बा.' ये गाना और इसके बोल बेहद प्यारे हैं. इसमें रानी आगे अपने ससुराल आने के बाद शिकायती लहजे में अपने प्रिय के प्रति अपने प्यार का इजहार करती है. यकीनन ये गाना आपके दिल के भी बेहद करीब होगा.