Bhojpuri Song Video : यामिनी सिंह की खूबसूरती देख बहका कल्लू का मन, रोमांस की सारे हदें कर दी पार

Yamini Singh Video, यामिनी (Yamini Singh) संग रोमांस से लेकर डांस के मामले में मशहूर है। जब भी यामिनी (Yamini Singh) का कोई गाना रिलीज होता है तो फैंस हाथों-हाथ उनका वीडियो वायरल कर देते हैं। हाल ही में यामिनी सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
 
Bhojpuri Song Video

Photo Credit: facbook

Bhojpuri Song Video : यामिनी सिंह (Yamini Singh)की पॉपुलेरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यामिनी सिंह(Yamini Singh) को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। फिल्मी दुनिया में यामिनी (Yamini Singh) संग रोमांस से लेकर डांस के मामले में मशहूर है। जब भी यामिनी (Yamini Singh) का कोई गाना रिलीज होता है तो फैंस हाथों-हाथ उनका वीडियो वायरल कर देते हैं। हाल ही में यामिनी सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

यूट्यूब पर 'वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' चैनल ने 2019 में ही इस गाने का फुल एचडी वीडियो रिलीज कर दिया था। इस गीत को खबर लिखे जाने तक 22 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। गाना रोमांटिक है और बेहद सुरीला है। इसमें यामिनी (Yamini Singh) और कल्‍लू का रोमांस है, जहां यामिनी अपने सईया जी से लिपटकर कहती हैं, 'डोली, बाराती, कब घोड़ी, हाथी लईबा... ऐ हो सजन, बड़ी करत मन, बोला कहिया ले मम्मी बनईब।'


'कहिया ले मम्‍मी बनईब' गाने को अरविंद अकेला कल्‍लू ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। गीत के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक छोटे बाबा ने कम्‍पोज किया है।


नीरज रणधीर के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'पत्‍थर के सनम' में अरविंद अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह के अलावा अवधेश मिश्रा, संजय महानंद, देव सिंह, प्रेम दुबे, अनीता रावत, दीपक सिन्‍हा और रूपा सिंह भी हैं। फिल्‍म की कहानी में माधुरी है, जिसे उसका भाई अगवा कर लेता है। माधुरी के भाई को एक भ्रष्‍ट राजनेता ने परिवार के ख‍िलाफ भड़का दिया है। आनंद को माधुरी से प्‍यार है और वह उसे पाने के लिए दुश्‍मनों से लोहा लेता है।

From Around the web