Bhojpuri Video :आम्रपाली और निरहुआ ने रोमांस में पार की सारी हदें

bhojpuri song Video, आम्रपाली व दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देती है तो लोग रोमांचित हो जाते हैं। भोजपुरी फिल्मों व गानों में इन दोनों की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं। इस समय आम्रपाली व निरहुआ का गाना 'जाड़ के जुगाड़' (Jad Ke Jogad) इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज देखकर फैंस का दिल मचल रहा है। इस गाने को यू ट्यूब पर कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

 
Bhojpuri Video

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-bhojpuri song  भोजपुरी फिल्मों व गानों में खूब देखने को मिलता है। दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली (Dinesh Lal Yadav aur Aamrapali Dubey song) की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दोनों का एक बेहद रोमांटिक गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में आम्रपाली की अदाएं व डांस मूव्ज हर किसी को मदहोश कर रहे हैं। लोग बार-बार इस डांस वीडियो को देखने पर मजबूर हो रहे हैं।

जब भी आम्रपाली व दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देती है तो लोग रोमांचित हो जाते हैं। भोजपुरी फिल्मों व गानों में इन दोनों की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं। इस समय आम्रपाली व निरहुआ का गाना 'जाड़ के जुगाड़' (Jad Ke Jogad) इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज देखकर फैंस का दिल मचल रहा है। इस गाने को यू ट्यूब पर कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

जाड़े का जुगाड़' गाना काफी पुराना है, लेकिन आज भी इस गाने (bhojpuri gaane) का जादू लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। लोग इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज को टकटकी लगाकर देख रहे हैं। अपने हेवी फिगर को फ्लांट करते हुए आम्रपाली ने इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं। आम्रपाली दुबे एक्टिंग, डांस के अलावा सिंगिंग में भी पॉपुलर हैं। उनके नए व पुराने गानों (bhojpuri old songs) का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

Published By: Sunil Singh

From Around the web