Bhojpuri Video : निरहुआ और आम्रपाली ने पार की सारी हदें, देखे वीडियो

 
amrapali

Photo Credit:

Bhojpuri Video : भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी सबसे हिट है। अब इन दोनों का एक गाना धमाल मचा रहा है। इस गाने की दीवानगी दर्शकों में इस कदर है कि इसको यूट्यूब पर 1.6 करोड़ से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

प्रेमांशु सिंह के डायरेक्‍शन में बनी 'निरहुआ चलल ससुराल 2' के इस मजेदार गाने को दिनेश लाल यादव ने ही गाया है। गीत के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक ओम झा ने कम्‍पोज किया है। 

गाने का सीक्‍वेंस आम्रपाली की बर्थडे पार्टी का है। इस गाने में निरहुआ कहते हैं, 'एहो दुल्हि‍न के भाई काहे गईला री स‍ियाई, नया सूट साथे गमछा देवे लावा परछाई, हम जीजा हें रउआ हमर सार लाग‍िले, राउर बहि‍ने के हम ता भतार लागिले।

From Around the web