Bhojpuri Video : काजल राघवानी को देखकर मदहोश हुए लोग

काजल राघवानी और पवन सिंह ‘पटना के पानी’ गाने में रोमांटिक अंदाज (bhojpuri romantic gaana) में नजर आ रहे हैं। खासकर राघवानी का मदमस्त अंदाज लोगों को क्रेजी कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में दोनों अदाकारों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
 
Bhojpuri Video

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh- bhojpuri song Video:  काजल राघवानी और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh and Kajal Raghwani Bhojpuri Song) की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दोनों के एक गाने ने इस समय इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। भोजपुरी गाना ‘पटना का पानी’ भोजपुरी के सबसे ज्यादा पॉपुलर गानों में से एक है। इस गाने में काजल राघवानी के डांस मूव्ज देखकर लोग पानी-पानी हो गए हैं।

काजल राघवानी और पवन सिंह ‘पटना के पानी’ गाने में रोमांटिक अंदाज (bhojpuri romantic gaana) में नजर आ रहे हैं। खासकर राघवानी का मदमस्त अंदाज लोगों को क्रेजी कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में दोनों अदाकारों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस वीडियो को यू ट्यूब पर अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। राघवानी ने इस गाने में शॉर्ट ड्रेस में ठुमके (kajal raghwani dance video) लगाए हैं, जो लोगों को पानी-पानी कर रहे हैं।


भोजपुरी के ‘पटना के पानी’ गाने (patna ke pani song)में काजल राघवानी की अदाएं भी मदहोश करने वाली हैं। इस गाने में एक्टर पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है। काजल राघवानी का लुक बेहद शानदार है। वे शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और व्हाइट टॉप में जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं। काजल राघवानी अपनी मदमस्त अदाओं से पवन सिंह को रिझाती नजर आ रही हैं। जिस तरह से आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का गाना ‘राते दीया बुता के’(raate diya butake) फेमस हुआ था, उसी तरह 'पटना के पानी’ गाना भी इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है।

Published By: Sunil Kumar

From Around the web