Bhojpuri Video : रानी चटर्जी ने धमाल डांस से बनाया दीवाना
Bhojpuri Video :बाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रानी चटर्जी ने खूब धमाल मचाया। खासकर 'चालू कर जेनरेटर' गाने में उनका अंदाज देखने लायक है। रानी चटर्जी ने 2004 में 'ससुरा बड़ा पइसावाला' से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था। आज भी रानी का जलवा कायम है। साल 2011 में रानी चटर्जी की फिल्म 'घायल योद्धा'का आइटम नंबर 'चालू कर जेनरेटर' गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। रानी के हॉट डांस को देख दर्शकों का दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है।
बाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रानी चटर्जी ने खूब धमाल मचाया। खासकर 'चालू कर जेनरेटर' गाने में उनका अंदाज देखने लायक है। तब 22 साल की रानी चटर्जी का अलग ही रूप था। इस गाने में भी वह नीले चमकीले ड्रेस में कहर बरपा रही हैं।
इस आइटम डांस नंबर को इंदु सोनाली ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है, जबकि मोहन राठौर ने उनका साथ दिया है। गीत के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया है।
गाने का सीक्वेंस बदमाश के अड्डे का है। जहां रानी चटर्जी जेनरेटर की धुक-धुक पर जमकर डांस कर रही हैं। गीत में रानी जैसे ही अपना डांस शुरू करती हैं, जेनरेटर बंद हो जाता है। वह जोर से चिल्लाती हैं कि जेनरेटर चालू करो। वहां मौजूद बाकी लोग भी ऑपरेटर पर चिल्लाने लगते हैं।
जेनरेटर चालू होता है और रानी गाती हैं, 'धुक धुक चलता तोहार जेनरेटर, इंजन बा फेल हो बुलावा ऑपरेटर, रही अन्हार त कैसी लौकी चीज बेटर...' इस पर एक सुर में बदमाशों की टोली ऑपरेटर से कहती है, 'चालू कर जेनरेटर इनका देख त थिएटर।'
गाना मजेदार है और इसका संगीत भी झूमने पर मजबूर कर देता है। फिल्म 'घायल योद्धा' भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म में रानी चटर्जी के साथ बाबूशन मोहंती, रिया, अपराजिता, पंकज कुमार, मिहिर दास, सुशील सिंह, अयाज खान के साथ सुरेश दुबे, आनंद मोहन और प्रमोद गोस्वामी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।