Bhojpuri Video : रानी चटर्जी का ये रोमांस भरा गाना, डांस का बेजोड़ तड़का

Bhojpuri Video : भोजपुरी की पहली सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी अपने बूते फिल्‍म को हिट-सुपरहिट करवाने का दम रखती हैं।
 
Bhojpuri Video

Photo Credit: facbook

Bhojpuri Video : भोजपुरी की पहली सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी अपने बूते फिल्‍म को हिट-सुपरहिट करवाने का दम रखती हैं। भले ही आज इंडस्‍ट्री में टॉप की हीरोइनें आ गई हैं, लेकिन एक वक्‍त था, जब इंडस्‍ट्री में मेकर्स रानी के नाम से फिल्‍म बनाते हैं और यह बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट की गारंटी होती थी। 

साल 2015 में रानी की एक ऐसी ही सुपरहिट एक्‍शन फिल्‍म आई थी 'मैं रानी हिम्‍मत वाली', जिसमें एक्‍ट्रेस ने ताबड़तोड़ एक्‍शन से लेकर रोमांस और डांस का बेजोड़ तड़का लगाया था।


इस फिल्‍म का एक गाना है 'ऐ राजा लहंगा में हड़ताल बा', जो आज भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर देता है। 'ऐ राजा लहंगा में हड़ताल बा' गाने को रूपम किशोर ने गाया है। 

From Around the web