Captain Miller Trailer : कैप्टन मिलर का ट्रेलर मे देखकर फैंस हुए दिवाने

Captain Miller Trailer Video, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । धनुष साउथ सिनेमा के वो कलाकार हैं, जो फिल्मों में अपने धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। आने वाले समय में धनुष तमिल फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आएंगे। इस मूवी का फैंस बड़े ही लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
 
Captain Miller Trailer

Photo Credit: jagruk youth news

Captain Miller Trailer Video, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । धनुष साउथ सिनेमा के वो कलाकार हैं, जो फिल्मों में अपने धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। आने वाले समय में धनुष तमिल फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आएंगे। इस मूवी का फैंस बड़े ही लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच कैप्टन मिलर का धमाकेदार का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में धनुष का एक्शन अवतार देख आप भी सरप्राइज हो जाएंगे। आइए एक नजर कैप्टन मिलर के इस लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।लंबे समय से देखा जा रहा है कि कैप्टन मिलर को लेकर धनुष का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल पहले से ही काफी हाई हो रखी है और अब इसके ट्रेलर को देखने के बाद उनकी इस एक्साइटमेंट का दोगुनी होने वाली है।

CAPTAIN MILLER - Trailer

शुक्रवार को मेकर्स की तरफ से कैप्टन मिलर का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया है। धनुष स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि एक्टर एक से एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 54 सेकेंड के श्कैप्टन मिलरश् के इस ट्रेलर को देखने से इस बात का पता लगता है कि इस फिल्म की कहानी अंग्रेज और एक भारतीय समुदाय के बीच जद्दोहद को दर्शा रही है।

कुल मिलाकार कहा जाए तो श्कैप्टन मिलरश् का ये ट्रेलर बेहद शानदार और एक प्रोपर एक्शन थ्रिलर है। खासतौर पर श्कैप्टन मिलरश् के इस ट्रेलर में एक्टर धनुष ने अपने एक्शन और दमदार लुक्स से हर किसी का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर श्कैप्टन मिलरश् का ये ट्रेलर फैंस की अब पहली पसंद बना हुआ है।

CAPTAIN MILLER Trailer

धनुष स्टारर श्कैप्टन मिलरश् का डायरेक्शन अरुण मथेश्वरन ने किया है। जबकि श्कैप्टन मिलरश् में धनुष के अलावा प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार और सुदीप किशन जैसे कलाकर अहम रोल में मौजूद हैं। गौर करें श्कैप्टन मिलरश् की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली 12 जनवरी को श्कैप्टन मिलरश् को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

From Around the web