Cinema News : इस एक्ट्रेस ने फिल्माया में सबसे लंबा रेप सीन, जानें

Cinema News : सिनेमा की बात होती है तो पर्दे पर कुछ भी संभव हो सकता है। कई बार फिल्मों में रेप सीन्स भी दिखाए गए हैं, जो कोई बड़ी बात नहीं है।
 
Cinema News

Photo Credit:

Cinema News : सिनेमा की बात होती है तो पर्दे पर कुछ भी संभव हो सकता है। कई बार फिल्मों में रेप सीन्स भी दिखाए गए हैं, जो कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि इस तरह के कुछ सीन ऐसे हैं, जो पर्दे की कोई कहानी नहीं बल्कि उन्हें देखकर लगता है कि ये सच में हो रहा है। किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात ये होती है कि उस हर एक सीन नेचुरल और दर्शक से जुड़ा हुआ हो, लेकिन जब रियल लाइफ की ‘भयावता’ पर्दे पर उतरी, तो इसने दर्शकों का ही दिमाग हिला दिया। आज हम आपको सिनेमा के उस रेप सीन के बारे में बता रहे हैं, जिसे सबसे लंबा बताया जाता है। साथ ही ये भी इसे फिल्माने वाली एक्ट्रेस कौन थी?

Cinema News :  किस फिल्म में था सबसे लंबा रेप सीन?


दरअसल, हम जिस सीन और फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘इररिवर्सिबल’। जी हां, फिल्म ‘इररिवर्सिबल’ ही वो फिल्म है, जिसमें सबसे लंबा रेप सीन फिल्माया गया था। साल 2002 में आई इस फिल्म में एक्ट्रेस मोनिका बेलुची ने इस सीन को फिल्माया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि फिल्म की कुल रनिंग टाइमिंग 97 मिनट की थी, जिसमें से मोनिका का रेप सीन ही 11 मिनट का था।

Cinema News :  दर्शकों ने की थी आलोचना


एक्ट्रेस मोनिका बेलुची और जो प्रोस्टिया के बीच ये सीन किया गया था। इस सीन को जिसने भी देखा उसका खून खौल उठा था। कहा जाता है कि ये सीन सिनेमा का सबसे भयावह सीन था। जब फिल्म रिलीज हुई थी और लोगों ने इस सीन को देखा तो इसकी खूब आलोचना की थी। इस सीन को देखकर लोगों को लग रहा था कि जैसे ये पर्दे पर नहीं बल्कि रियल में हो रहा है। हालांकि जब लोगों ने इसकी आलोचना की और इसे लेकर विवाद हुआ, तो इस पर खूब विचार-विमर्श हुआ और बहुत काट-पीट के बाद इस सीन को पर्दे पर दिखाया गया।


Cinema News :  कौन हैं एक्ट्रेस मोनिका बेलुची?


इस सीन को फिल्माने वाली एक्ट्रेस मोनिका बेलुची की बात करें तो वो एक इटालियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं। इटालियन, अमेरिकी और फ्रांसीसी फिल्मों में काम करने से पहले मोनिका ने एक फैशन मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जब फिल्म में एक्ट्रेस के संग इस तरह के सीन को लोगों ने देखा तो मेकर्स को भी लोगों ने खूब भला-बुरा कहा था।

From Around the web