Dance Video : डॉली शर्मा ने तंग सूट में गिराईं बिजलियां

Dance Video: इस समय हरियाणवी इंडस्ट्री बड़े जोर शोर से धूम मचा रहा है। देसी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को अब टक्कर देने के लिए इस इंडस्ट्री में कई डांसर्स ऐसी आई है
 
Dance Video

Photo Credit: facbook


Dance Video: इस समय हरियाणवी इंडस्ट्री बड़े जोर शोर से धूम मचा रहा है। देसी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को अब टक्कर देने के लिए इस इंडस्ट्री में कई डांसर्स ऐसी आई है, जिनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। वहीं हरियाणा की फेमस डांस डॉली शर्मा (Dolly Sharma) आए दिन यूट्यूब पर छाई रहती है। इनके डांसिंग वीडियोज भी लगातार ट्रेंड करते रहते है। वहीं इनका एक गाना काफी ज्यादा देखा जा रहा जिसे दर्शक भी खूब पसंद कर रहे है।

दरअसल, ट्रेंड कर रहे इस हरियाणवी गाने (Hariyanvi songs) के वीडियो में डॉली शर्मा ने ग्रीन सिल्की टाइट सूट सलवार पहना हुआ है और  ‘ठाडा भरतार’ (Thaada bhartar) सॉन्ग पर गजब के डांस स्टेप करती दिख रही है।

वहीं वह अपने फैंस के बीच स्टेज पर जोरदार ठुमको से भीड़ को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके सामने भीड़ भी जबरदस्त दिख रही है। डॉली का यह वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। क्योंकि उनके बोल्ड फिगर और एक्सप्रेशन को देख वहां बैठी जनता उन्हें देख खुद भी नाचने पर मजबूर हो रही है। इनके कई ऐसे विडियोज है जो इंटरनेंट पर वायरल होते रहते हैं।

इस  वीडियो को आप Sonotek म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां पर इस वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज मिले हुए है। यूजर इनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और हर बार की तरह इनके ठुमकों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

हालांकि व्यूज का ये सिलसिला अभी थम नहीं रहा है। डॉली शर्मा जिस तरह से स्टेज पर अपने दर्शको और फैंस को एंटरटेन कर रही है लोग इन पर फिदा हुए जा रहे हैं। डांस को देखने के बाद फैंस बेकाबू हो गए हैं।

From Around the web