dance Video : रानी की झलक पाने को फैंस रहते हैं बेकरार, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

रानी चटर्जी की खूबसूरत अदाओं व ब्यूटी की झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं।  रानी के वायरल हो रहे गाने 'रिमझिम बरसेला सावन'  में रानी चटर्जी अपने फिगर को फ्लांट करते हुए जोरदार ठुमके लगा रही हैं। उनकी दिलकश अदाएं और शानदार डांस मूव्ज (Rani Chatterjee Dance Video) फैंस को क्रेजी कर रहे हैं।
 
 Rani Chatterjee Dance Video

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh -bhojpuri song- रानी चटर्जी भोजवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। इनके रोमांटिक अंदाज वाले गाने हर किसी को पानी-पानी कर देते हैं। डांस ही नहीं एक्टिंग के मामले में भी रानी चटर्जी का कोई सानी नहीं है। ये कई भोजपुरी फिल्मों व गानों (bhojpuri romantic song) में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। 'रिमझिम बरसेला सावन' गाने में रानी चटर्जी भीग-भीगकर डांस कर रही हैं। लोग इनके डांस को देखकर अपनी नजरें वीडियो से नहीं हटा पा रहे हैं।


भोजपुरी के इस फेमस गाने 'रिमझिम बरसेला सावन' में रानी चटर्जी (Rani Chaterjee viral song) का डांस स्टाइल व लुक सबसे जुदा नजर आ रहा है। रानी की खूबसूरती और उनका डांस देखकर फैंस का दिल मचल गया है। इस गाने में रानी चटर्जी हेवी फिगर को मटकाते हुए लचकदार डांस से लोगों का दिल जीत रही हैं। यह डांस वीडियो (Rani Chatterjee Hit Dance) यू ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। फैंस की नजरें रानी के डांस मूव्ज पर ठहर गई हैं।

रानी चटर्जी की खूबसूरत अदाओं व ब्यूटी की झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं।  रानी के वायरल हो रहे गाने 'रिमझिम बरसेला सावन'  में रानी चटर्जी अपने फिगर को फ्लांट करते हुए जोरदार ठुमके लगा रही हैं। उनकी दिलकश अदाएं और शानदार डांस मूव्ज (Rani Chatterjee Dance Video) फैंस को क्रेजी कर रहे हैं।

 यह गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। रानी चटर्जी और रविकिशन की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा प्रेमी खूब पसंद करते हैं। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं।

Published By: Sunil Kumar

From Around the web