Dance Video: फेमस होने के लिये लड़की ने पार की सारी हदें, पेड़ पर चढ़कर किया डांस

Every day some videos go viral on social media. Sometimes creative videos go viral, sometimes of songs, while many people also make and share dance videos. Those who are not able to show their talent on stage, show their talent on social media. Be it a child or an adult, everyone is seen dancing.

 
Girl dance video

नई दिल्ली।  सोशल मीडिया आए दिनों कोई ना कोई वीडियो वायरल होते हैं। कभी क्रिएटिव वीडियो वायरल होता है तो कभी गाने का, वहीं कई लोग डांस का भी वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। जो लोग अपना टैलेंट मंच पर दिखा नहीं पाते हैं वह सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाते हैं। बच्चा हो या बड़ा हर कोई डांस करता नजर आता है। 

वहीं हाल ही में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की स्टेज पर नहीं और जमीन पर भी नहीं बल्कि पहाड़ी इलाके के पेड़ पर चढ़कर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को देख अच्छे अच्छों के होश उड़ गए हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की हरे रंग का सूट पहनकर पहाड़ी इलाके में खड़े पेड़ पर चढ़कर श्एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूं कितनाश् गाने पर धड़ल्ले से डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में लड़की जोरदार एक्शन और एक्सप्रेशन देती भी दिख रही है। इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही लड़की कमेंट में लिखती है न्यू ट्री। बता दें कि लड़की के इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। कोई सलाह देता नजर आ रहा है तो कोई नाराज होता दिख रहा है।

From Around the web