Dance Video : सपना चौधरी ने ताबड़तोड़ डांस से उठाया गर्दा

Dance Video :  सपना चौधरी की फैन-फॉलोइंग पूरी  दुनिया में है। इसी वजह से उनके गाने और डांस वीडियोज (sapna viral dance video) सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो हो जाते हैं। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
 
sapna choudhary15 nov 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-sapna best dance video : सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का अलग ही जलवा है, और उनके गानों पर शायद ही कोई होगा जिसने ठुमके न लगाए हों।

सपना अपनी डांस परफॉर्मेंस और गानों (sapna ka song) के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। स्टेज पर आते ही उनके ठुमके से माहौल में जोश भर जाता है। हरियाणा की इस मशहूर डांसर के स्टेज प्रोग्राम को देखने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं। हाल ही में सपना का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा  है, जिसे देखकर जवान ही नहीं, बूढ़े भी अपना दिल थाम लेते हैं।

सपना चौधरी की फैन-फॉलोइंग पूरी  दुनिया में है। इसी वजह से उनके गाने और डांस वीडियोज (sapna viral dance video) सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो हो जाते हैं। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

उनके हर नए गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब भी सपना स्टेज परफॉर्मेंस करती हैं, तो उनके ठुमके जवान से लेकर बूढ़ों तक का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में उनके "टुन्ना टुन्ना" गाने (haryanvi song Tunna Tunna) पर दिए गए डांस ने फैंस को दीवाना बना दिया है। इस गाने में सपना की अदाओं ने सबका दिल मोह लिया है।


सपना अपनी अदाओं से हमेशा को दीवाना बना लेती है। इन दिनों इंटरनेट पर उनका वायरल (viral  dance) हो रहा हरियाणवी गाना "टुन्ना टुन्ना" (haryanvi hit song) खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना ने येलो कलर का खूबसूरत सूट पहना है, जिसमें उनका अंदाज बेहद हॉट लग रहा है। वह हर एक बीट पर कूद-कूदकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है। इस डांस वीडियो में लोग उनकी एनर्जी और स्टाइल को देख अपने होश खो बैठे हैं। 


Published By: Sunil Kumar
 

From Around the web