Dance Video : आंधी रात को सपना ने किया गजब का डांस, वीडियो वायरल
Sapna ka Dance खुले बालों में इस गाने पर गजब का डांस कर रही हैं। वे इस लुक में बेहद हसीन लग रही हैं। कमर पर दोनों हाथ रखकर जैसे ही सपना ने मटकना शुरू किया तो लोग कुर्सी छोड़कर डांस करने को मजबूर हो गए।
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, haryanvi song - सपना चौधरी की गजब की ब्यूटी और हसीन अदाओं पर लाखों लोग फिदा हैं। यही कारण है इनके नए डांस वीडियो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और यह रिलीज होते ही मिनटों में वायरल (Sapna chaudhary ka viral Dance) हो जाता है। इस समय वायरल हो रहे गाने पर भी सपना का बिंदास और बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है।
यूट्यूब पर यह डांस वीडियो (haryanvi dance video) बिल्कुल नया है, इसे कुछ ही दिनों में हजारों लोग देख चुके हैं। हरियाणवी गाने 'खड़ी मटके' पर सपना चौधरी ने मटक मटक कर डांस किया है। सपना की हिचकोले खाती कमर पर हर कोई लट्टू होता नजर आ रहा है।
सलवार सूट में सपना चौधरी (Sapna ka Dance) खुले बालों में इस गाने पर गजब का डांस कर रही हैं। वे इस लुक में बेहद हसीन लग रही हैं। कमर पर दोनों हाथ रखकर जैसे ही सपना ने मटकना शुरू किया तो लोग कुर्सी छोड़कर डांस करने को मजबूर हो गए।
अपने डांस से इस गाने 'खड़ी मटके' पर सपना ने अपने डांस (Sapna chaudhary best Dance) से समां बांध दिया है। इस गाने के ऑफिशियल वीडियो में भी सपना चौधरी ही हैं। कुछ ही मिनट के इस गाने पर सपना ने धांसू परफोर्मेंस देकर हर किसी को दीवाना बना दिया है।
सपना इस गाने पर डांस करके खूब लाइमलाइट लूट रही हैं। यू ट्यूब पर इस डांस वीडियो पर व्यूज का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अपने सबसे जुदा डांसिंग स्टाइल व अंदाज (Sapna chaudhary stage Dance) के लिए पहचानी जाने वाली सपना के इस नए डांस वीडियो ने लोगों के दिलों में आग लगा दी है।