Dance Video: डांसर का डांस देख बेकाबू हुआ ताऊ

Haryanvi Dance Video :  मुंबई: स्टेज पर डांसर को देख बुढे ताऊ बेकाबू हो जाते है।
 
Haryanvi Dance Video

Photo Credit: facbook


Haryanvi Dance Video :  मुंबई: स्टेज पर डांसर को देख बुढे ताऊ बेकाबू हो जाते है। बूढ़े ताऊ हर जगह अपना ही अंदाज बिखेर देते हैं। कभी वो स्टेज पर ही नाचने लगते हैं, तो कभी जहां हैं, वहीं खड़े होकर थिरकने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हरियाणवी डांसर प्रियंका का सामने आया है।

यहां स्टेज पर प्रियंका सुपरहिट गाने 'बंदूक चालेगी' पर नाच रही थीं। उनके करंट जैसे ठुमके देखने के लिए बुजुर्गों तक की भारी भीड़ उमड़ी थी, जो बीड़ी-सिगरेट के कश लगाते हुए प्रियंका के नाच का मजा ले रही थी। लेकिन तभी एक ताऊ उठकर स्टेज के पास पहुंच गए और नाचने लगे। 


वह नाचते-नाचते प्रियंका के साथ भी तुकबंदी भिड़ाने लगे और अपने तेवर से सबको हैरान कर दिया। ताऊ इस डांस में प्रियंका का पूरा साथ देते नजर आए। ये वीडियो दो साल पुराना है, जिसे अभी तक दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वीडियो देखने वाले ताऊ के डांस पर खूब कमेंट कर रहे है। दर्शक प्रियंका से ज्यादा ताऊ के डांस को देखकर लट्टू हो गए। हालांकि प्रियंका का डांस भी बेहतरीन था। 

From Around the web