Dance :रचना तिवारी का हैवी फिगर देखकर मदहोश हुए युवा

वायरल हुए एक वीडियो में रचना तिवारी 'मैं चीज बड़ी हूं मस्त-मस्त' गाने (Main Cheez Badi Hoon Mast-Mast song) पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। टाइट सूट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनका डांस ऐसा है कि देखने वाले अपनी नजरें नहीं हटा पाते। एक फैन तो स्टेज पर चढ़कर उन पर नोटों की बारिश करने लगता है। इस नजारे को देखकर आपका दिल भी जोश से भर जाएगा।
 
Rachana Tiwari Ka Dance

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh- Haryanvi Song रचना तिवारी भी अपने शानदार डांस मूव्स से धूम मचा रही है। रचना तिवारी का डांस देखकर हर उम्र के लोग उनके फैन बन जाते हैं। उनकी लोकप्रियता इतनी है कि मंच पर जैसे ही वे आती हैं, फैंस जोश से उनका स्वागत करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग का सबूत हैं।


अगर आपने अब तक रचना तिवारी के डांस (Rachana Tiwari Dance Video) मूव्स नहीं देखे, तो वाकई आपने कुछ खास मिस कर दिया है। उनके मूव्स में ऐसी अदा है जो सपना चौधरी की याद दिलाती है और फैंस को झूमने पर मजबूर कर देती है। उनका हालिया वायरल वीडियो भी खूब तहलका मचा रहा है, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस देख भीड़ बेकाबू हो जाती है। हरियाणा में रचना तिवारी को चाहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 

वायरल हुए एक वीडियो में रचना तिवारी 'मैं चीज बड़ी हूं मस्त-मस्त' गाने (Main Cheez Badi Hoon Mast-Mast song) पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। टाइट सूट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनका डांस ऐसा है कि देखने वाले अपनी नजरें नहीं हटा पाते। एक फैन तो स्टेज पर चढ़कर उन पर नोटों की बारिश करने लगता है। इस नजारे को देखकर आपका दिल भी जोश से भर जाएगा।

वीडियो (Dance Video) में दिखाया गया है कि रचना तिवारी ने स्टेज (Rachna Tiwari Stage Show) पर आते ही बोतल से पानी लेकर अपने ब्लाउज में डाला और दर्शकों की तालियों और शोर के बीच डांस शुरू कर दिया। उनके डांस मूव्स और पैसों की बारिश का यह नजारा देखकर फैंस पागल हो रहे हैं। हरियाणवी इंडस्ट्री में रचना तिवारी का नाम तेजी से उभर रहा है और उनकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है।

Published By: Sunil Kumar

From Around the web