बेस्ट song ऑफ द ईयर Mirchi म्यूजिक अवॉर्ड पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ : आर्यन सक्सेना

बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड 'मिर्ची Music अवॉर्ड' समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्मों के नॉमिनेशन के बीच हिंदी फ़िल्म 'Mera फौजी कॉलिंग' को बेस्ट song ऑफ द ईयर मिर्ची music अवॉर्ड राग बेस्ड कैटेगरी में पहला अवार्ड मिला है। यह अवार्ड विद्या बालन  ने दिया था।
 
 Music

Photo Credit:

मुंबई। फ़िल्म लेखक व निर्देशक आर्यन सक्सेना बेस्ट song ऑफ द ईयर मिर्ची Music अवॉर्ड पाकर अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। जी हाँ! बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड 'मिर्ची Music अवॉर्ड' समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्मों के नॉमिनेशन के बीच हिंदी फ़िल्म 'Mera फौजी कॉलिंग' को बेस्ट song ऑफ द ईयर मिर्ची music अवॉर्ड राग बेस्ड कैटेगरी में पहला अवार्ड मिला है। यह अवार्ड विद्या बालन  ने दिया था। फ़िल्म 'Mera फौजी कॉलिंग' के जिस सांग को अवार्ड मिला है, उस गाने ke bol है 'भीनी भीनी सी', इस गाने को सोनू निगम ने गाया है। इसके म्यूजिक डायरेक्टर विजय वर्मा और गीतकार राजेश मंथन हैं। इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक आर्यन सक्सेना हैं। यह फ़िल्म रनिंग हॉर्सेज एंड ओवेज प्रोडक्शन बैनर तले निर्मित की गई है।
,
गौरतलब है कि लेखक व निर्देशक आर्यन सक्सेना ने सवाल के जवाब में बताया कि ' मिर्ची Music अवॉर्ड को हिंदुस्तान का ग्रेमी अवार्ड बोलते हैं। बॉलीवुड का म्यूजिक का यह सबसे बड़ा अवार्ड है, जोकि फ़िल्म Mera फौजी कालिंग को मिला है। नॉमिनेशन में काफी बड़ी बड़ी फिल्में थीं, उन सबमें इतना बड़ा अवार्ड hume मिलना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए मैं दिल से शुक्रिया करता हूँ अवार्ड के ऑर्गनाइजेशन का, सोनू जी का, विजय वर्मा जी का, राजेश मंथन जी का और hunare प्रोड्यूसर का। साथ ही एक्टर शरमन जोशी और बिदिता बाग को आभार जिनपे यह सांग पिचराइज किया गया।'

 ' Mera फौजी कॉलिंग' फिल्म मैंने तब लिखी थी, जब पुलवामा अटैक हुआ था। मैं देख रहा था कि हमारे देश के बहुत से जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद रोज न्यूज़ में दिखाया जा रहा था कि यह हुआ, वह हुआ, ऐसा हुआ, वैसा हुआ लेकिन हम यह देख रहे थे कि हल्की-हल्की न्यूज़ चेंज हो गई यानि धीरे-धीरे न्यूज़ बदल गई, मगर मुझे ऐसा लगा की क्या मां-बाप का वह बेटा, जो शहीद हो गया है, उनपे क्या गुजर रही होगी? जिस बेटे को माँ 9 महीने कोख में रखकर जन्म दिया, क्या वह भूल पाई होगी इस पल को? क्या उसके पापा, जो मेहनत मजदूरी करके बेटे को पढ़ा लिखाकर फौज में भर्ती कराया, क्या वो इस सदमे से उबर पाया होगा? या फिर उसकी बीवी, जो सात फेरे ली होगी, क्या वह इस गम से उबर पाई होगी? य उस शाहिद की बेटी, जो हर रोज सुबह उठकर पूछती होगी कि पापा कब आएंगे, क्या वह उत्तर दे पाई होगी? क्या बीतेगी उस बेटी के दिल पर जब उसे यह पता चलेगा कि उसके पापा अब इस दुनिया में नहीं है? तो यह सारे सवाल मेरे जेहन में उठने लगे और मुझे मजबूर किया फ़िल्म 'Mera फौजी कॉलिंग' लिखने के लिए।

फाइनली मैंने 'Mera फौजी कॉलिंग' लिखी और कास्टिंग की गई। इस फिल्म की कास्टिंग में शरमन जोशी, बिदिता बाग, मुग्धा गोडसे, जरीना बहाव, शिशिर शर्मा, माही सोनी, राँझा विक्रम सिंह आदि ने अपना अपना बखूबी किरदार निभाया है। फौजी कॉलिंग बहुत ही एडवेंचर जर्नी थी, जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। काफी पेन, गेम, काफी सारी मोमेंट इसमें शामिल थे, बट अच्छी बात यह थी कि फाइनली यह फिल्म अच्छे से बन गई। पहली सबसे बड़ी उपलब्धि यह मिली कि इस फिल्म का ट्रेलर देश के रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह जी के दिल्ली आवास पर लॉन्च हुआ किया गया था। उन्होंने इस फ़िल्म की बहुत सराहना की। इस फिल्म के लिए एक और अच्छी बात यह है कि आज तक उन्होंने किसी फिल्म को प्रमोट नहीं किया था, Mera fauji कॉलिंग फर्स्ट फिल्म थी, जिसको रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने प्रमोट किया और फ़िल्म का ट्रेलर दिल से लॉन्च किया, बिकॉज़ फौजी के बैक ड्रॉप पर बनी यह पहली फिल्म है, जो फौजी के फौज की बात नहीं करती बल्कि फौजी के शहीद हो जाने पर उनकी फैमिली किन-किन हालातों से गुजरती है, उनके घर के अंदर जो जज्बातों की लड़ाई होती है। यह फ़िल्म उसके बारे में बात करती है दैट्स यूनिक कंटेंट।'


उन्होंने आगे कहा कि 'जितने भी क्रिटिक्स थे, उन्होंने film ko kaafi saraha। इतना ही नहीं फौजी कॉलिंग को दूसरा अचीवमेंट तब मिला, जब दिल्ली, हरियाणा और झारखंड में यह फ़िल्म टैक्स फ्री हो गई। तीसरा अचीवमेंट फौजी कॉलिंग का यह है कि यह फिल्म प्रेसिडेंट हाउस में ऑफीशियली इनवाइट हुई, जहां पर हमारे देश के प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद जी ने फिल्म को देखा और बहुत सराहा। मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर कोविड की सेकंड वेब नहीं आई होती तो ये फिल्म और भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती थी, लेकिन फिर भी जो मिला उसका बहुत-बहुत शुक्रिया। ईश्वर ने फौजी कॉलिंग से जो मुझे दिया, वह बहुत दिया, मैं बहुत खुश हूं और कोशिश करूंगा कि आने वाले समय मे इससे भी बेहतरीन फिल्म बनाऊँ और जनता को ढेर सारी खुशियां दूं और ऑडियंस को अच्छे से इंटरटेन कर सकूं करूं और अच्छे कंटेंट को लोगों तक पहुँचाऊँ। 

From Around the web