Friendship Day 2024: सलमान खान ने अपने दोस्तों को दिये करोड़ों के गिफ्ट्स, जानें

Friendship Day 2024:  फ्रैंडशिप डे (Friendship Day 2024) के मौके पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की यारी से रूबरू करवाते हैं.
 
Friendship Day 2024

Friendship Day 2024:  फ्रैंडशिप डे (Friendship Day 2024) के मौके पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की यारी से रूबरू करवाते हैं. सलमान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दोस्त है, जिनके साथ उनकी लड़ाई और फिर सुलाह भी हुई है. लेकिन उनके 5 बेस्ट फ्रैंड्स ऐसे है, जिनको उन्होंने  महंगे तोहफे दिए. किसी को ढाई करोड़ की पेंटिंग तो किसी को महंगी गाड़ी. चलिए जानते हैं...


 Friendship Day 2024: सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सलमान खान (Salman Khan) के काफी करीब रही हैं. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है. कहा जाता है कि जैकलीन को पैंटिंग्स का काफी शौक है और जब ये बात सलमान को पता चली तो उन्होंने 2.5 करोड़ की पैंटिंग एक्ट्रेस को तोहफे में दी. वहीं खबर तो ये भी है कि सलमान ने एक्ट्रेस को ब्रांद्रा में 3 BHK फ्लैट भी गिफ्ट किया था.

Friendship Day 2024: सलमान खान और सोनम कपूर

सलमान खान (Salman Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 'प्रेम रत्न धन पायो' में साथ में काम किया था. दोनों की अच्छी बातचीत रही है और एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. जब सोनम की शादी हुई थी तो सलमान ने उन्हें करीब 90 लाख की लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) लग्जरी कार तोहफे में दी थी.


Friendship Day 2024: सलमान खान और करीना कपूर 

सलमान खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी काफी अच्छे दोस्त है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें बजरंगी भाईजान शामिल है. वहीं सलमान की फिल्म में करीना ने आइटम नंबर गाना  'फेविकॉल से' फ्री में किया था. ऐसे में सलमान खान ने अपनी दोस्त को BMW 7 सीरीज की गाड़ी गिफ्ट की थी.

Friendship Day 2024: सलमान खान और कैटरीना कैफ

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की दोस्ती को तो कौन नहीं जानता. दोनों ने एक समय एक-दूसरे को डेट भी किया है. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और उनकी जोड़ी को लोग पसंद भी करते थे. साल 2012 में सलमान खान ने दोस्त कैटरीना कैफ को ब्लैक SUV कार गिफ्ट की थी.

Friendship Day 2024: सलमान खान और कीच्चा सुदीप

सलमान खान को जब कोई पसंद आ जाता है तो वो उस इंसान के लिए कुछ करते ही है. ऐसा ही कुछ उन्होंने अपने दबंग 3 के को-स्टार कीच्चा सुदीप (Sudeep Sanjeev) के साथ किया और उन्हें तोहफे में BMW M5 स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की थी. इस कार की कीमत करीब  1.55 करोड़ रुपये थी.

From Around the web